अलवर जिला संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Alwar: अलवर जिला संघर्ष समिति ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किशन लाल जाटव और योगेश जाटव की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. जिला परिषद सदस्य सविता राज ने बताया कि किशन लाल जाटव की हत्या के आरोपी अज्जू मेव नामालूम निक्को मेव की गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गई है. वहीं योगेश जाटव के अभियुक्त रशीद खान मुबीना सहित अन्य साथियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया और मौत का कारण दुर्घटना बताया जा रहा है, जबकि शरीर पर मारपीट करने के निशान मौजूद है.
यह भी पढे़ं-धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल
वहीं एक ईंट भट्टे पर काम करने वाली महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी हकीम इकबाल खान व उसके साथी को गिरफ्तार नहीं किया गया. इसके अलावा शेखपुर थाना क्षेत्र में स्कूली छात्रों का रास्ता रोककर गलत काम करने की धमकी दी गई और अश्लील हरकत की गई, जिसकी एफआईआर थाने में दर्ज हो गई लेकिन अपराधियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया. वहीं उन्होंने बताया कि अपराधियों को राजनीतिक के वर्चस्व के कारण उनका मनोबल बढ़ा हुआ है, जिससे निरंतर अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इससे क्षेत्र में आक्रोश व सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ रहा है, ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
यह भी पढे़ं- धनतेरस से पहले ही धन की वर्षा, इस तारीख को खरीदें ये सामान, भरे रहेंगे घर के भंडार