Mundawar: राजस्थान के अलवर जिले के जयपुर दिल्ली हाईवे नीमराना थाने के समीप बजरी से भरे ओवरलोड ट्रोला दूसरे ट्राले से जा टकराया, जिससे बजरी से भरा ट्रोला पलट गया.
Trending Photos
Mundawar: राजस्थान के अलवर जिले के जयपुर दिल्ली हाईवे नीमराना थाने के समीप बजरी से भरे ओवरलोड ट्रोला दूसरे ट्राले से जा टकराया, जिससे बजरी से भरा ट्रोला पलट गया. नीमराना थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर की तरफ बजरी से भरे ट्रोला जा रहा था. साइड लेने को चलते दूसरा ट्रोला टकरा गया और बजरी से भरा ट्रोला डिवाइडर पर चढ़ता हुआ बीच रोड़ पर पलट गया.
गनीमत यह रही कि किसी भी चालक को कोई चोट नहीं आई. ओवरलोड बजरी से भरा ट्रोला रोड पर पलट जाने से बजरी रोड पर फैल गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया. जाम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.
यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन
वहीं, पुलिस के द्वारा वाहनों को सुचारू रूप से चालू कराया गया. बता दें कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर मेंटेनेंस कार्य नहीं होने के चलते जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं. गहरे गड्ढों को लेकर एनएचआई कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही, जिसकी वजह से हाईवे पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.
खबरें और भी हैं...
Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान
Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है