Mundawar, Alwar News: राजस्थान के अलवर में बदमाशों ने दो घरों में घुसकर घर के सदस्यो को बंधक बनाकर लाखों रुपये का माल चोरी करके ले गए. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में युवक के कंधे में छर्रे लगने से युवक घायल हो गया.
Trending Photos
Mundawar, Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर में बदमाशों का ताड़व बढ़ता जा रहा है. चोरों ने बीती रात्रि को दो घरों में घुसकर घर के सदस्यो को बंधक बनाकर लाखों रुपये माल पार कर लिया. वहीं, घर के सदस्य के जाग होने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में युवक के कंधे में छर्रे लगने से युवक घायल हो गया.
चोरों का शिकार बनी पीड़ित शारदा देवी ने बताया कि रात एक से दो बजे के लगभग चोरों ने घर में घुसकर घर में रखी दस हजार की नगदी सहित जेवरात में सोने ने दो अंगूठी सहित पाजेब, कांटा सहित चांदी के आभूषण लेकर बदमाश फरार हो गए.
दूसरे घर से लाखों रुपये का सामान की चोरी
वहीं, दूसरे घर से लाखों रुपये का माल चोर पार कर ले गए. वारदात के दौरान घर के परिजन एक कमरे सो रहे थे. चोरों ने उनके गेट को बाहर बंद कर दिया और दूसरे कमरे में सो रहे एक युवक द्वारा जाग होने पर उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो चोरों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग से उसके कंधे में छर्रे लगे, जिससे वह घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर रात को शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे ,चोरों की तलाश में नाके बंदी कराई गई. वहीं, सुबह घटना स्थल पर नीमराना सीओ महावीर सिंह शेखावत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों सहित परिजनों से बातकर सबूत जुटाकर मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ेंः Barmer: गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ने एक साथ दे दी जान, नाना के घर हुआ था दोनों में प्यार
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं की बहू 18 महीने के दो जुड़वा बच्चों को छोड़ भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए गई तुर्की, पीएम मोदी ने की मुलाकात
यह भी पढ़ेंः IAS टीना डाबी की तरह राजस्थान की यह महिला अधिकारी भी हैं बेहद खूबसूरत, लगती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस