Alwar News: किशनगढ़ बास में करोड़ों रुपए का है सफाई का ठेका, फिर भी गंदगी का अंबार?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1811161

Alwar News: किशनगढ़ बास में करोड़ों रुपए का है सफाई का ठेका, फिर भी गंदगी का अंबार?

Alwar News: अलवर के किशनगढ़ में सफाई न होने को लेकर लोगों में गुस्सा है, किशनगढ़ बास में करोड़ों रुपए का है सफाई का ठेका दिया गया है, फिर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

 

Alwar News: किशनगढ़ बास में करोड़ों रुपए का है सफाई का ठेका, फिर भी गंदगी का अंबार?

Alwar News:  अलवर के किशनगढ़ बास कस्बे में सफाई व नाला सफाई के नाम पर छोडे़ गये करीब ढ़ाई करोड़ रुपये की राशि को ठेकेदार व अधिकारियों की मिलीभगत, मनमर्जी व दबगंई के चलते सरकारी धन को खुलेआम चूना लगाया जा रहा है.कस्बे में चारों ओर गंदगी के अंबार लगे हुए हैं, गंदे पानी की निकासी के लिए बनें नाले गंदगी से अटे पड़ हैं, पालिका द्वारा लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये मूत्रालय मलमूत्र से अटे हुए हैं. 

वहीं, कस्बे के विभिन्न स्थानों सहित सब्जी मण्डी में पिछले छः माह से सफाई नहीं किये जानें से गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं. इन गंदगी के ढ़ेरों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं उठवाया गया है, जिससे गंदगी का आलम इस कदर फैला हुआ है कि सब्जी मण्डी में सब्जियां आदि लेकर आनें वाले किसानों को इसी गन्दगी पर खड़ा होना पड़ रहा है. 

गंदगी के लगे अम्बार से यहां चारों ओर बदबू फैल रही है जिससे बिमारियां फैलने का अन्देशा बना हुआ है. वहीं, उपखण्ड कार्यालय व राजकीय उच्च माद्यमिक विधालय के सामनें बनें नाले की सफाई किये वर्षों बीत चुके हैं साथ उपखण्ड कार्यालय के सामने बन मूत्रालय की सफाई महीनों से नहीं किये जाने से आमजन को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 

नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों की ठेकेदार के साथ मिली भगत व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता व निष्क्रियता के चलते यहां आम जन परेशान है,
नगरपालिका सफाई ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमर्जी व व उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर छिले दिनों मनोनीत पार्षद महेश कुमार नें उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सफाईकर्मियों की कमी व ठैकेदार की लापरवाही को लेकर ज्ञापन सौंपकर सफाईकर्मियों की विभिन्न समस्यों के समाधान की मांग की थी. लेकिन वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत बनकर रह गई और समस्या जस की तस बनी हुई है.

सब्जी मण्डी के सब्जी व्यापारी भगवान दास नें बताया कि पिछले छः माह से नगरपालिका द्वारा गन्दगी के लगे ढ़ेरों को नहीं उठाया गया है जिससे यहां पर चारों और बदबू फैली हुई है और यहां सब्जियां लेकर आने वाले किसानों को गंदगी से उठनें वाली बदबू से भारी समस्या होती है तथा बिमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है.इस विषय में जब चेयरमेन व अधिशाषी अधिकारी से बातचीत करनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें- चूरू- 5 अगस्त से शुरू राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल, 1 लाख 49 हजार 924 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 

Trending news