Alwar News: बानसूर में कुछ तस्कर गायों को गड़ी में भरकर ले जा रहे थे. गाड़ी में गाय ठूस-ठूस कर भरी हुई थीं. दोनों गाडियों में 21 गाय भरी हुई थीं, जिसमें 5 गायों की मौत हो गई. जिनको गोरक्षक दल ने पीछा करके पकड़ लिया.
Trending Photos
Alwar, Bansur: गोतस्करों को को पकड़ने के लिए प्रदेश में पुलिस कड़े प्रयास कर रही है, लेकिन बावजूद इसके गोतस्करी में कमी नहीं आई है. गोतस्करों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वो धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. अपराधी गायों को कैंटरों में भर कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं, जिससे कई गायों की मौत भी हो जाती है.
यह भी पढ़ें - महिला को घायल कर भागे बदमाश, पुलिस ने पीछा कर तलाशी ली तो मिला 30 किलो डोडा चूरा
इसी तरह की एक घटना बानसूर में सामने आई, जिसे गोरक्षा दल ने नाकाम कर दिया. बताया जा रहा है कि कुछ तस्कर गायों को गड़ी में भरकर ले जा रहे थे. गाड़ी में गाय ठूस-ठूस कर भरी हुई थी. दोनों गाडियों में 21 गाय भरी हुई थीं, जिसमें 5 गायों की मौत हो गई.
गोरक्षक टीम के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि रात को सूचना मिली थी कि बानसूर की तरफ गायों से भरी कैंटर गाड़ी आ रही है. जिसके बाद गोरक्षक टीम अलर्ट हो गई. उन्होंने अपने अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी और गाड़ी का पीछा किया. तस्कर भाग रहे थे, तभी ततारपुर के समीप गायों से भरी कैंटर गाड़ी पलट गई. जिससे 5 गायों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - भाजपा की जन आक्रोश सभा में देसी रसिया गाने में महिला डांसर ने किया डांस, वीडियो वायरल
कैंटर गाड़ी में 14 गाय भरी हुई थीं. वहीं बाकी 9 गायों को ततारपुर गोशाला भिजवाया गया. बताया जा रहा है कि गोरक्षक टीम ने एक गौ तस्कर को पकड़ लिया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर फरार हो गए. गोरक्षक दल ने पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. वहीं एक गोतस्कर को पकड़कर ततारपुर पुलिस को सौप दिया गया.
दूसरी तरफ टीम ने कोटपुतली में गायों से भरी पिकअप गाडी को भी पकड़ा है. जिसमें 7 गाय ठूस ठूस कर भरी हुई थी. टीम ने सभी गायों को मुक्त करवाकर नजदीक के गौ शाला भिजवाया गया. वहीं गोतस्कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.