Alwar News:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को अलवर के आईएमए हॉल में वंचित वर्ग के लिए आयोजित आउट रीच कार्यक्रम में भाग लिया.भूपेंद्र यादव ने कहा कि वन मंत्री संजय शर्मा को बधाई देने का दिन है.
Trending Photos
Alwar News:केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बुधवार को अलवर के आईएमए हॉल में वंचित वर्ग के लिए आयोजित आउट रीच कार्यक्रम में भाग लिया.भूपेंद्र यादव ने कहा कि वन मंत्री संजय शर्मा को बधाई देने का दिन है.सरिस्का में तीन नए शावक आए हैं.सरिस्का हमारा गौरव है.
इको टूरिज्म व रोजगार बढ़ाने की जरूरत है.पहले रास्ते नहीं होते थे. नटनी से बारा तक सड़क चौड़ी करने का काम हुआ. एलिवेटेड रोड भी बनेगा. सरिस्का में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है.प्रधानमंत्री ने लोकल फॉर वॉकल की बात की हैं. रेलवे जंक्शन पर भी लोकल उत्पाद मिलेंगे. एक्सप्रेस हाइवे से अलवर जुड़ गया है. उसके साथ भी विकास होगा.
विश्वकर्मा योजना से सब छोटे वर्ग के लोगों को जोड़ा जाएगा. वंचित वर्ग के आउटरीच कार्यक्रम में यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की. कोरोना के समय को याद किया और कहा कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया गया.
Exciting news coming from Sariska Tiger Reserve!
Tigress ST 12 has been camera trapped with 3 new cubs in Talvriksh Range.
This takes the number of adult tigers to 25 and cubs to 8 in Sariska. My best wishes for a flourishing wildlife in the state of Rajasthan. pic.twitter.com/TV9p3AcCv0
— Bhupender Yadav (मोदी का परिवार) (@byadavbjp) March 13, 2024
आयुष्मान योजना के जरिए बड़ी बीमारियों का इलाज भी फ्री होता है. छोटे छोटे समाज वाले विश्वकर्मा बंधु कहलाते हैं. इनके के लिए भी प्रधानमंत्री ने मोदी की गारंटी देकर विश्वकर्मा योजना शुरू की है. ये नया परिर्वतन का दौर है.यही मोदी की गारंटी है .
कांग्रेस के लोग विकास में रुचि नहीं रखते.अभी ईएसआईसी के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया वहां भी कांग्रेसी नहीं आए. लेकिन मोदी की गारंटी से जुड़कर विकसित भारत के संकल्प की ओर आगे बढ़ें. शिक्षा, पानी, बिजली जैसी बुनियादी चीजों को आगे बढ़ाकर हम विकसित भारत बना पाएंगे.
यह भी पढ़ें:Dausa Crime News:लाडला बना कातिल,घर में अकेला देख 'पागल' बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट