Alwar News: मिठाई के शोरूम में बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504415

Alwar News: मिठाई के शोरूम में बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

Alwar News: अलवर में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. विगत 3 दिन पहले अलवर शहर के बड़े मिठाई व्यवसाय भैरू वक्त स्वीट्स के सूर्य नगर स्थित शोरूम पर हिस्ट्री सीटर बदमाशों ने देर रात्रि धावा बोलकर शोरूम के शीशे तोड़ दिए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

Alwar News: मिठाई के शोरूम में बदमाशों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस

Alwar News: अलवर में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. विगत 3 दिन पहले अलवर शहर के बड़े मिठाई व्यवसाय भैरू वक्त स्वीट्स के सूर्य नगर स्थित शोरूम पर हिस्ट्री सीटर बदमाशों ने देर रात्रि धावा बोलकर शोरूम के शीशे तोड़ दिए और मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव नेन की टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस उप अधीक्षक शहर अंगद शर्मा के नेतृत्व में तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को धर दबोचा. उनके सरे बाजार जुलूस निकाला. जानकारी के अनुसार अलवर के सूर्य नगर स्थित भैरू बख्श मिष्ठान भंडार के शोरूम में रंगदारी मांगने और दहशत फैलाने के लिए नकाबपोश बदमाशों ने तोड़फोड़ की घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. 

इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने इनका जुलूस निकाला और पुलिसकर्मी पैदल इनको घटनास्थल पर लेकर पहुंचे. इस दौरान बदमाश बिना कपड़ों के पुलिस कर्मियों के साथ पैदल नजर आए. अलवर के सूर्य नगर स्थित भैरू बख्श स्वीट्स के आउटलेट के संचालक मुकेश विजय ने बताया कि सुबह के समय एमआईए क्षेत्र के कुछ बदमाश मिठाई लेने के लिए आए थे. 

उन्होंने मिठाई देने से मना कर दिया. इस पर शाम के समय नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर आए व उन्होंने उनके आउटलेट पर आते ही ताबड़तोड़ कर दी. इस दौरान बदमाशों ने उनको धमकी दी. घटना के बाद संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. 

शोरूम का सीसीटीवी कैमरा खराब था. ऐसे में पुलिस ने आसपास क्षेत्र में लगी सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों को पहचानने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने महेंद्र उर्फ मछेन्द्र उम्र 38 साल, दिनेश कुमार पुत्र जय सिंह उम्र 20 साल, देवीराम उर्फ कटप्पा पुत्र बाबरी गुर्जर उम्र 20 साल को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि इसमें मछेन्द्र हिस्ट्रीशीटर है और एनईबी क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि दिनेश झुंझुनू का रहने वाला है और देवीराम एमआईए क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस निकाला और पैदल इनको लेकर घटनास्थल पर पहुंची. वहां घटनास्थल का मौका मुआयना किया और उसके बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने कहा कि बदमाशों में भय रहे. इसलिए बदमाशों का जुलूस निकाला गया है. बदमाश जिन कपड़ों में थे. पुलिस ने उस हालत में ही उनको गिरफ्तार किया.

Trending news