Alwar News Today: राजस्थान में अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होने से परेशान एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की.
Trending Photos
Alwar News: अलवर जिले के मालाखेड़ा पुलिस थाना अंतर्गत दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं होने से परेशान एक विवाहिता ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की.
अब जिंदगी और मौत के बीच अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में उपचाराधीन है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और उनके बयान लिए हैं. मामला मालाखेड़ा पुलिस थाने में दर्ज है जबकि इस मामले की जांच अकबरपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रेमलता कर रही हैं.
यह भी पढ़ें- Bhilwara News: DJ बंद करने को लेकर दो समुदायों में विवाद, अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
महिला के पति ने बताया कि 24 जुलाई को मेरी पत्नी कपास में न्यार लेने गई थी. पीछे से आरोपी तारीफ ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया. यह बात मुझे पत्नी ने घर पर आकर बताई, जिसका मुकदमा 25 जुलाई को मालाखेड़ा में दर्ज करा दिया गया. उसके बाद तारीफ के भाई इकबाल उसका पिता रूदार धोला सहित कई लोग घर पर आए और महिला को गालियां देने लगे और कहा कि तू जहर खा कर मर क्यों नहीं जाती?
इससे परेशान होकर महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसे गंभीर अवस्था में अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. इसकी सूचना के बाद अकबरपुर थाना प्रभारी प्रेमलता मौके पर पहुंचे और उनके बयान लिए.
क्या कहना है थाना प्रभारी प्रेमलता का
थाना प्रभारी प्रेमलता ने बताया कि महिला ने रिपोर्ट दी है कि उसके देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके बयान दर्ज कर लिए हैं. पता चला कि पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है और संबंधित मामले में अनुसंधान जारी है. जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.