अलवर के पर्यटक स्थलों का होगा कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने किसी कमर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1529939

अलवर के पर्यटक स्थलों का होगा कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने किसी कमर

Alwar news: अलवर में पर्यटन की आपार संभावना है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के जरिए उनके सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.  जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने मोती डूंगरी पर चल रहे सौन्दर्यकरण के काम का निरीक्षण किया.

अलवर के पर्यटक स्थलों का होगा कायाकल्प, सौन्दर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने किसी कमर

Alwar news: अलवर में पर्यटन की आपार संभावना है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के जरिए उनके सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसकी एक बानगी दिखी  मोतीडूंगरी और जयसमंद बांध पर, जहां मरम्म्त  के  चल रहे काम को स्वयं जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी मोनेटरिंग कर रहे हैं.

जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने मोती डूंगरी पर चल रहे सौन्दर्यकरण के काम का निरीक्षण किया. साथ जल्द ही मोतीडूंगरी पर कैफेटेरिया बनवाने और शहर का विहंगम दृश्य देखने के लिए टेलिस्कोप लगाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान युआईटी सचिव जितेंद्र नरुका , पीके जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

 दरअसल अलवर शहर के बीचों बीच स्थित मोतीडूंगरी एक ऐतिहासिक इमारत है. यहां नगर विकास न्यास के जरिए अच्छे पार्क भी डेवलप किये गए है. साथ ही यहां दो धार्मिक स्थल भी मौजूद है जिससे यहां काफी लोगों का आना जाना रहता है. अब यहां पर न्यास के जरिए सौन्दर्यकरण का काम कराया जा रहा है जिसका निरीक्षण करने जिला कलक्टर पहुंचे  थे, जिन्होंने  जल्द ही यहां एक कैफेटेरिया बनाने के निर्देश दिए. साथ ही एक ऊंचाई पर टेलिस्कोप भी लगाने की बात कही, जिससे ऊंचाई से शहर का सुंदर नजारा देखा जा सके.

जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी अपनी अलग कार्यशैली के लिए जाने जाते है , अलवर में आजकल वह एक तरफ पर्यटक स्थलों की दशा सुधारने में लगे है तो वही पानी की समस्या को देखते हुए बरसो से सूखे पड़े बांध को भरने की कवायद ने जुटे हुए है , सिलीसेढ़ झील से पानी जयसमंद बांध में आता है लेकिन रास्ते मे जगह जगह हो चले अतिक्रमण के चलते बरसो से जयसमंद बांध में पानी नही भर पाया ,जितेंद्र सिंह प्रयासरत है कि आगामी बारिश से पहले नदियों पर हुए अतिक्रमण को हटा कर किसी भी सूरत में पानी लाकर जयसम्बन्ध बांध को भरा जाए जिससे शहर की पानी की किल्लत को दूर किया जा सके .

जिला कलक्टर ने इसी दिशा में काम करते हुए नगर विकास को को जयसम्बन्ध बांध का जीर्णोद्धार कर एक अच्छे पर्यटक स्थल के रूप में डवलप करने के निर्देश दिए जिसके चलते वहां सौन्दर्यकरण का काम चल रहा है , जिला कलक्टर लगातार सभी पर्यटक स्थलों की दशा सुधारने में लगे है ताकि आने वाले समय मे अलवर में पर्यटन क्षेत्र में इजाफा हो सके .

खबरें और भी...

Video: 'बीड़ी जलाइले' गाने पर पाकिस्तानी ताऊ-ताई ने काटे धर्राटे, डांस देख लोग बोले- ओम्फो...

मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral

Trending news