रामगढ़ में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी हुआ फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1225726

रामगढ़ में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी हुआ फरार

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में महिला के साथ दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और वहीं तीसरे आरोपी ने पीड़िता के फोटो खींचे जिन्हें आरोपियों ने वायरल करने की धमकी दी.

रामगढ़ में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

Ramgarh: गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में महिला के साथ दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. वहीं तीसरे आरोपी ने पीड़िता के फोटो खींचे जिन्हें आरोपियों ने वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने अपने पिता और पति के साथ पुलिस थाने में पहुंच कर मामला दर्ज कराया.

यह भी पढे़ं- रामगढ़ के मस्जिद मार्केट में जमा बारिश का पानी, लोगों को झेलनी पड़ी यह परेशानियां

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र की महिला ने गोविंदगढ़ थाना में दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, जिसमें उसने बताया कि 5 जून को वह घर पर अकेली थी और उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था. 

जहां करीब दोपहर 3 -4 बजे दो युवक उसके घर पर आए और उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और इसके बाद दोनों युवकों ने तीसरे यूवक को वहां बुला लिया, जिसने दोनों युवकों के साथ जबरदस्ती मोबाइल से फोटो खींच ली है और यह धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो फोटो वायरल कर देंगे. 

महिला ने यह बात अपने पति को बताई तो उसके बाद यह बात उनके द्वारा महिला के ससुर को बताई गई, जिसने उल्टा उन्हें धमकाया और कहा कि जैसा है वैसे ही रहो नहीं तो यह तुम्हें मरवा देंगे. इसके बाद महिला ने सारी बात अपने पिता को बताई जिसके बाद में महिला का पिता एवं पति ने गोविंदगढ़ थाना में जाकर मामला दर्ज कराया जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना गोविंदगढ़ में अपराध धारा 376(D), 509 आईपीसी में मामला दर्ज कर लिया गया. मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक वृत रामगढ़ कमल प्रसाद मीणा के द्वारा की जा रही है.

मामले का जैसे ही संज्ञान में आया जिस पर तुरंत उसकी एफ आई आर दर्ज की गई. एफआईआर दर्ज करवा करके हमारे डिप्टी साहब मामले का अनुसंधान कर रहे हैं. पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है और 164 के बयान कल होने वाले हैं. मुल्जिमों की तलाश जारी है जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Trending news