अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कई नेताओं को हिरासत में लेने के विरोध में निंदा प्रस्ताव रखा गया.
Trending Photos
Alwar: अलवर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कई नेताओं को हिरासत में लेने के विरोध में निंदा प्रस्ताव रखा गया. निंदा प्रस्ताव में बताया गया कि, केंद्र सरकार के इशारों पर ED के जरिए पार्टी के बड़े नेताओं को परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022 : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी, छात्राओं ने फिर से मारी बाजी
कांग्रेस नेता हिमांशु शर्मा ने कहा कि, मोदी सरकार कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को टॉर्चर कर रहे हैं. नेशनल हेराल्ड अखबार जो मामला 7 साल पहले खत्म हो चुका उसको री ओपन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आजादी के समय इस अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी. इस अखबार के माध्यम से ही अंग्रेज भारत छोड़कर गए थे .
उन्होंने कहा कि अगर जांच करानी है तो अमित शाह के बेटे तथा अडानी की कराई जाए. उन्होंने कहा कि नापाक व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर कर भारतीय जनता पार्टी क्या करना चाहती है. उन्होंने कहा कि उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे . उन्होंने कहा कि आज पूरे देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक दिया गया है. महंगाई बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों की कोई चर्चा नहीं करता उन्होंने बताया कि जनता समझ चुकी है 2024 में जनता इनको सबक सिखाएगी.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें