Behror: नालपुर गांव की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1186380

Behror: नालपुर गांव की पहाड़ियों में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप

बहरोड़ के नालपुर की पहाड़ियों में आग की सुचना पर दमकल मौके पर पहुंची और दमकलकर्मी भी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है. 

पहाड़ियों में लगी भीषण आग

Behror: राजस्थान के बहरोड़ उपखंड के नालपुर गांव की पहाड़ियों में भीषण आग लग जाने के बाद चारों तक हड़कंप मच गया है. आग की सूचना लगते ही बहरोड़ नीमराना की दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी गई है, लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. साथ ही आग ने पहाड़ियों को अपने आगोश में ले लिया और देखते ही देखते आग की लपटे दूर-दूर तक दिखाई देने लगी है.

यह भी पढ़ें- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की मीटिंग, दिए निर्देश

बहरोड़ के नालपुर की पहाड़ियों में आग की सुचना पर दमकल मौके पर पहुंची और दमकलकर्मी भी आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है. किसानों के द्वारा खेतों की जुताई करने के कारण दमकल की गाड़ियां पहाड़ी के नजदीक नहीं पहुंच पा रही है और पाइप लगाकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं.

आग किस कारण लगी अभी इस मामले में पता नहीं चल पाया है. वहीं ग्रामीण भी अपने तरीके से आग बुझाने में लगे हुए है. भीषण गर्मी के चलते आग के नजदीक पानी भी नहीं डाला जा रहा है आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है. पहाड़ी में आग लगने के बाद वन्य जीव भी आग की चपेट में आ गए हैं. 

पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा है और आसपास में रहने वाले लोगों को वहां से घरों से बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही पहले घरों के पास में पानी डाला गया था ताकि आग गांव तक ना पहुंच पाए और भारी नुकसान से बचा जा सके. आग किस कारण लगी है अभी यह सामने नहीं आया, लेकिन सबसे पहले प्रशासन के द्वारा आग पर काबू पाना सबसे बड़ी चुनौती है.

Reporter: Jugal Gandhi

Trending news