Alwar: बीजेपी (BJP) पार्टी मोहित यादव (Mohit Ydav) की टिकट काटकर अलवर सांसद बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) को टिकट देती है तो मैं निर्दलीय ही चुनाव में कूद जाऊंगा. चाहे फिर नतीजा जो भी हो, पूर्व मंत्री के बयान के बाद विधानसभा क्षेत्र में एक बार राजनीति फिर से गरमा गई.
Trending Photos
BJP Jaswant Singh Yadav Alwar News : बीजेपी पार्टी (BJP) मोहित यादव को टिकट देती है तो ठीक है वरना मैं 2023 (Rajasthan Election 2023) के विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में कूद जाऊंगा. ये बात पूर्व मंत्री डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने बीजेपी (BJP) नेता मोहित यादव के जन्मदिवस पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने कहा कि मोहित यादव बीजेपी पार्टी का वफादार सिपाही है साथ ही वह संघ से भी जुड़ा हुआ है. पिछले 7 साल से लगातार क्षेत्र में सक्रिय है. अगर बीजेपी पार्टी मोहित यादव की टिकट काटकर अलवर सांसद बाबा बालक नाथ को टिकट देती है तो मैं निर्दलीय ही चुनाव में कूद जाऊंगा. चाहे फिर नतीजा जो भी हो, पूर्व मंत्री के बयान के बाद विधानसभा क्षेत्र में एक बार राजनीति फिर से गरमा गई.
कार्यक्रम में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य सुधा यादव भी कार्यक्रम में पहुंची थी. जहां पर लोगों को संबोधित करते हुए डॉक्टर जसवंत सिंह यादव ने भरे मंच से ये बात कही. इस दौरान अलवर सांसद बाबा बालक नाथ, पूर्व विधायक रामहेत यादव, पूर्व विधायक मामन सिंह यादव, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, सहित बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- वसुंधरा राजे को भी दिल्ली से बुलावा, सारे कार्यक्रम निरस्त कर रवाना हुई, BJP में बड़े बदलाव के संकेत
वहीं मीडिया से बात करते हुए बहरोड विधायक बलजीत यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा उसको तो मैं हर हाल में चुनाव तक निपटा के रहूंगा चाहे मुझे कुछ भी करना पड़े. पूर्व मंत्री यहीं नहीं रुके और उन्होंने बीजेपी नेता मोहित यादव पर हुए हमले पर कहा मैं कितना बड़ा गम लिए बैठा हूं जब एक जवान बेटे पर 8 - 10 बदमाश जानलेवा हमला करते हैं लेकिन ईश्वर का साथ मिला और मेरा बेटा मोहित यादव वहां से बच निकला.