वसुंधरा राजे कोटा में तय कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली रवाना हुईं, बड़ी बैठक में होगी शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1768275

वसुंधरा राजे कोटा में तय कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली रवाना हुईं, बड़ी बैठक में होगी शामिल

Vasundhara Raje : दिल्ली में चल रही कांग्रेस की बैठक के बीच भाजपा ने वसुंधरा राजे को दिल्ली से बुलाया है, जिसके बाद राजे सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिल्ली रवाना हो गई हैं, BJP में भी बड़े बदलाव के संकेत दिखाई दे रहे हैं.

वसुंधरा राजे कोटा में तय कार्यक्रम छोड़कर दिल्ली रवाना हुईं, बड़ी बैठक में होगी शामिल

Vasundhara Raje : राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जयपुर से लेकर दिल्ली तक दौड़ भाग जारी है. जहां एक ओर दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है तो वहीं इसी बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को अचानक दिल्ली बुलाया गया है.

दरअसल बताया जा रहा है कि कल दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर क्षेत्र की बैठक लेंगे. इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते वसुंधरा भी शामिल रहेंगी.

पिछले दिनों ही राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष पद की कमान सतीश पूनिया से लेकर सीपी जोशी को दे दी गई थी, जिसके बाद हाल ही में संगठनात्मक बदला भी किए गए हैं. हालांकि आगामी दिनों में कुछ और बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है.

बड़े बदलाव के संकेत

वहीं संगठन स्तर पर बदलाव को लेकर भी एक सूची जारी हो सकती है जिसे लेकर सियासी गलियारे में भाजपा के सियासी गलियारे में बेचैनी है. दूसरी और केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी बदलाव के संकेत हैं. माना जा रहा है कि राजस्थान से जुड़े 1-2 मंत्रियों को ड्रॉप कर उन्हें संगठन में जगह दी जा सकती है. जबकि उनकी जगह 1-2 नए मंत्री भी बनाए जा सकते हैं, दूसरी ओर आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपनी नई टीम का ऐलान भी कर सकते हैं. इस नई टीम में राजस्थान भाजपा के नेताओं को अहम जिम्मेदारी दिए जाने की प्रबल संभावनाएं हैं.

पीयूष गोयल-वसुंधरा राजे को मिल सकती है जिम्मेदारी

इसके अलावा चुनाव को देखते हुए राजस्थान भाजपा के प्रभारी को भी बदला जा सकता है. चर्चाएं हैं कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राजस्थान भाजपा की जिम्मेदारी दी जा सकती है. पिछले कुछ दिनों में पीयूष गोयल के पगफेरे राजस्थान में बढ़े हैं. इसके अलावा इलेक्शन कैंपेन कमेटी समेत दर्जनभर अन्य कमेटियों की भी घोषणा होनी है. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को कैंपेन कमेटी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

कुल मिलाकर भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. खास तौर पर चुनाव से पहले संगठनात्मक स्तर पर कसरत की जा रही है, ताकि आगामी दिनों में ग्राउंड जीरो पर उतर कर चुनावी जंग लड़ी जा सके.

यह भी पढे़ं- 

Viral Video: शख्स ने मुक्के से 'सुजा' दिया किंग कोबरा का मुंह, रोने लगा बेचारा नागराज

क्या सच में नमक का घेरा पार नहीं कर पाता है कोबरा? हिला कर रख देगी Video की सच्चाई!

Trending news