Alwar News: अलवर महल चौक स्थित सहकारी विभाग के उप रजिस्ट्रार कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत महिला अधिकारी के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है, महिला अधिकारी से ठगों ने 96 हजार रुपए की ठगी कर ली ,साइबर थाने में पीड़ित महिला ने मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
Alwar News: अलवर से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जहां पीड़ित महिला सोनिया खत्री सहकारी विभाग में उप रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं, सोनिया खत्री ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर पिकर साइड पर जाकर ऑनलाइन लेडीज सूट की खरीददारी की थी, जिसमें उन्होंने लेडीज सूट मंगाए थे, वह आर्डर गलत आने पर उन्होंने उस साइट के नंबर को गूगल पर जाकर सर्च किए और नंबर मिल गए उस नम्बर पर कस्टमर केयर पर बात करने पर उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि आपका रिफंड हो जाएगा.
आप चिंता ना करें. उन्होंने सीनियर मैनेजर से बात कराई. उसके बाद सीनियर मैनेजर ने कहा कि जैसे जैसे मैं प्रोसेस बताता हूं, वैसे-वैसे आप प्रोसेस करते जाइए तो उन्होंने शुरू में अपने मोबाइल के 5 डिजिट डलवाए. जिसमें गलती से 8059 डिजिट उस में टाइप किया तो जैसे ही यह डिजिट डाला तो उनके खाते से ₹8059 चले गए.
तब उन्होंने इसका ऑब्जेक्शन किया तो कस्टमर केयर पर बैठे मैनेजर ने बताया कि आपने गलत डिजिट डाल दी अब आप 80059 का डिजिट डालो जैसे ही उन्होंने यह नंबर टाइप किया वैसे ही उतनी ही राशि उनके खाते से फिर गायब हो गई.
इस मामले की सूचना पीड़ित महिला अधिकारी ने साइबर थाने पर ठगी होने का मामला दर्ज कराया है और उस मोबाइल नंबर को बंद कर दिया है और बैंक में भी इसकी जानकारी देकर ब्लॉक कराया है.
ये भी पढ़ें- बजट में किसानों को मिली ये 5 बड़ी सौगातें, कृषि ऋण लक्ष्य बढ़कर किया 20 लाख करोड़ रुपये