अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने हनीट्रैप (honey trap case) मामले में एक युवक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Mundawar: अलवर जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने हनीट्रैप (honey trap case) मामले में एक युवक सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. तीनों एनसीआर (NCR) क्षेत्र में लोगो निशाना बनाकर कर दुष्कर्म (Rape) का भय दिखाकर मोटी रकम वसूलते थे.
यह भी पढ़ें: अवैध संबंध के कारण महिला ने 8 साल के मासूम की हत्या कर दी
शाहजहांपुर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया कि बीते दिनों थाने में रामशरण गुर्जर निवासी कोटपूतली (Kotputli) ने मामला दर्ज कराया कि उसके वाट्सएप पर रीना नाम की लड़की ने कई बार वीडियो कॉल (video call) किया. लड़की ने पहले मीठी-मीठी बातें की फिर रामशरण को मिलने के लिये बहरोड़ बुलाया. वो अपनी कार लेकर बहरोड़ पहुंचा. वहां रीना से मिलने और थोड़ी देर बात होने के बाद उसने मोबाइल में वीडियो दिखाया. उसने ब्लैकमेल करते हुए कहा कि वो दुष्कर्म के केस लगाकर फंसा देगी. केस न लगाने के एवज में उसने 20 हजार रुपये की मांग की.
युवक डर गया और उसने 20 हजार रुपये दे दिये. उसके बाद लड़की ने उससे कहा कि वो उसे शाहजहांपुर छोड़ दे. युवक जब युवती को लेकर शाहजहांपुर पहुंचा तो वहां पहले से एक कार लिये खड़े चार लोगों ने उसे जबरदस्ती दूसरी गाड़ी में बैठा दिया और मानेसर ले गए. किडनैपरों ने रीना के साथ गलत काम करने का आरोप लगाकर 6 लाख रुपये की मांग की. किडनैपरों ने रामशरण को धमकाते हुए कहा कि वो तेल डाल कर आग लगा देंगे. रामशरण किसी तरह बहाना बनाकर बाथरूम में गया. उसने बाथरूम को अंदर से बन्द कर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. ऐसे में आरोपी उसे छोड़कर भाग गये.
यह भी पढ़ें: रात 2 बजे तक दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, फिर सामने आई ये शर्मनाक बात
वहां से लौटकर रामशरण ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने टीम गठित कर सोमवार को हनी ट्रैप मामले में सुनीता पत्नी राजेन्द्र निवासी पंजाबी कालोनी टपूकड़ा व रीना शर्मा निवासी कीर्तिनगर सिरसा हरियाणा व मंगत सिक्ख निवासी बहरोज कोठी ततारपुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गैंग ने कोटपूतली, बानसूर, ततारपुर, कोटकासिम, धारूहेड़ा स्थानों पर कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया है और लाखों रुपये की राशि ऐठ चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायलय में पेश कर रिमांड पर लिया है. संभावना है कि पूछताछ में हनीट्रैप के और भी मामले सामने आ सकते हैं.
Reporter: Jugal Kishor Gandhi