Jodhpur: अवैध संबंध के कारण महिला ने 8 साल के मासूम की हत्या कर दी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1089007

Jodhpur: अवैध संबंध के कारण महिला ने 8 साल के मासूम की हत्या कर दी

नाले में 8 वर्षीय मासूम के शव मिलने के बाद पुलिस ने महज 8 घंटे में ही हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल शादीशुदा महिला का शादीशुदा (Married) युवक से प्रेम प्रसंग (Love affairs) चल रहा था. युवक मृतक मासूम का मामा है. इधर युवक की पत्नी का गौना (मुकलावा) होने वाला था.

8 साल के मासूम की हत्या कर शव प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंका.

Bilara: नाले में 8 वर्षीय मासूम के शव मिलने के बाद पुलिस ने महज 8 घंटे में ही हत्या (Murder) की गुत्थी सुलझा ली है. दरअसल शादीशुदा महिला का शादीशुदा (Married) युवक से प्रेम प्रसंग (Love affairs) चल रहा था. युवक मृतक मासूम का मामा है. इधर युवक की पत्नी का गौना (मुकलावा) होने वाला था. प्रेमिका नहीं चाहती थी कि प्रेमी की पत्नी अपने मायके से ससुराल आए. इसलिए मुकलावा टालने के लिए उसने मासूम को शिकार बना लिया. 

जोधपुर जिले के पीपाड़ सिटी थाना क्षेत्र के साथीन गांव में गुरुवार देर शाम समदड़ी नाड़ी पर एक आठ वर्षीय बच्चे का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार साथीन निवासी मृतक के मामा दिनेश गदवा ने बताया कि उसका भांजा मृतक नरेश पुत्र कलाराम गुरुवार शाम 4 बजे घर से खेलने निकला था. आसपास के घरों में काफी तलाश के बाद जब बच्चे का सुराग नही मिला तो नाली एवं तालाबों में तलाश शुरू हुई. आखिरकार देर रात नर्सिंग मंदिर के पीछे नाली में बच्चे का शव मिला. शव को प्लास्टिक के कट्टे में डाला गया था. 

यह भी पढ़ें: Bilara: ओलवी-रामासनी तालाब में शीतकालीन प्रवासी पक्षियों की गणना, प्रजाति पक्षियों को किया गया चिन्हित

मृतक बच्चे के शरीर पर कई जगह घाव के निशान थे, जो किसी धारदार हथियार से वार करने के थे. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने अतिरिक्त पुलिस अधिक सुनील के पंवार को घटनास्थल के लिए रवाना किया. साथ ही वृताधिकारी भूपेंद्र शेखावत, थानाधिकारी बाबूलाल राणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त हत्या का जल्द से जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए गए. साथ ही देर रात्रि में जिला पुलिस की स्पेशल टीम के साथ एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी. पुलिस टीम, स्पेशल टीम एवं फॉरेंसिक जांच के पश्चात हत्या के कुछ सुराग पुलिस को मिले हैं, इस पर पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है. जिससे गहनता से पूछताछ पर बच्चे की हत्या करने का अपराध स्वीकार किया.

यह भी पढ़ें: वन विभाग बिलाड़ा के रेस्क्यू सेंटर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग, बदबू से लोग हो रहे परेशान

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण
साथीन गांव की महिला संतोष की शादी राजू राम देवासी से हुई है. संतोष और दिनेश का प्रेम प्रसंग चल रहा है. दिनेश का भांजा नरेश कुमार पुत्र कल्लाराम अपने ननिहाल में ही साथीन गांव में रहता था. इधर संतोष को पता चला कि दिनेश की पत्नी ससुराल आने वाली है. उसका मुकलावा होने वाला है. संतोष नहीं चाहती थी कि उसकी पत्नी ससुराल आए. वो मुकलावा टलवाना चाहती थी. ऐसे में उसने भांजे की हत्या की साजिश रची और उसे अकेला पाकर मौत के घाट उतारकर प्लास्टिक की बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया. महिला ने बताया कि उसने बालक को बुलाकर अपनी ओढ़नी से उसका मुंह ढक दिया. इसके बाद उसके सिर को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. 

Reporter: Arun Harsh

Trending news