राजस्थान के अलवर जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में क्राइम का ग्राफ ज्यादा रहता है. ऐसे में अलवर में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए योजना बन रही है.
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में क्राइम का ग्राफ ज्यादा रहता है. ऐसे में अलवर में पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए योजना बन रही है. आईपीएस, आईजीपी गौरव श्रीवास्तव (पर्सनल एंड प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर डीजीपी) वार्षिक निरक्षण के लिए अलवर पहुचें है.
आईपीएस आईजीपी गौरव श्रीवास्तव वार्षिक निरक्षण के लिए गुरुवार को राजगढ़ थाने का निरीक्षण किया. उसके बाद पुलिस अन्वेषण भवन में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग ली. जिसके साथ ही शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में परेड का आयोजन हुआ. इस आयोजन में मौके पर बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें: गहलोत कैंप के विधायक का दावा, सचिन पायलट की अनदेखी का पार्टी को होगा नुकसान
उसके बाद में पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी गई. श्रीवास्तव ने कहा कि वार्षिक निरीक्षण जिले के लिए अहम होता है. इसमें पुलिसकर्मी अपनी समस्याएं रखते हैं. जिनका आगामी समय में समाधान ढूंढा जाता है. अलवर की पुलिसिंग अन्य जिलों की तुलना में अलग है. यहां ऑनलाइन ठगी, लूट, हत्या सहित अन्य घटनाएं ज्यादा होती हैं. इसलिए अलवर पुलिस को बेहतर करने का काम चल रहा है. जरूरत के हिसाब से संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
Reporter: Jugal Gandhi