मिलावटखोर चांदी कुटने में लगे, ऊपरी कार्रवाई तो हो रही लेकिन एक ऐसा गांव जहां आम आदमी को जाने से लगता है डर और पुलिस ने किए हाथ खड़े!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2491196

मिलावटखोर चांदी कुटने में लगे, ऊपरी कार्रवाई तो हो रही लेकिन एक ऐसा गांव जहां आम आदमी को जाने से लगता है डर और पुलिस ने किए हाथ खड़े!

Rajasthan Crime: मिलावटखोर चांदी कुटने में लगे हैं ऊपरी कार्रवाई तो हो रही लेकिन एक ऐसा गांव भी है जहां आम आदमी को जाने से लगता डर लगता है और पुलिस ने उस गांव में जाने से शायद हाथ खड़े कर रखे हैं.

मिलावटखोर चांदी कुटने में लगे, ऊपरी कार्रवाई तो हो रही लेकिन एक ऐसा गांव जहां आम आदमी को जाने से लगता है डर और पुलिस ने किए हाथ खड़े!

Rajasthan Crime: खैरथल तिजारा जिले में इन दिनों कलेक्टर के निर्देशन में लगातार खाद्य विभाग की टीम मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने का प्रयास कर रहे हैं. खैरथल हो या भिवाड़ी प्रशासन कई दुकानों से सैंपल लेने को कार्रवाई कर चुका है.

भले ही प्रशासन शुद्धता पर वार को लेकर तमाम दावे का रहा हो लेकिन इस त्योहारी सीजन में अभी भी कुछ लोग इस दीपावली में लोगों को जहर वाली मिठाई खिलाने के लिए तैयार है. खैरथल जिले कई दुकानों पर सस्ते दामों में कलाकंद और मावा मिल रहा है जोकि आम और मध्यम वर्गीय परिवार के लिए घातक है. सस्ती मिठाई के लालच में लोग नकली मिठाई खरीद रहे हैं

साथ ही मिलावटखोर चांदी कुटने में लगे हुए हैं. खैरथल जिले से महज कुछ किलोमीटर किशनगढ़बास विधानसभा अंतर्गत इस्माइलपुर गांव में आज भी कई कारखाने ऐसे संचालित है जिनमें मिलावट का खेल जारी है.

मिलावटखोर इतने सक्रिय है कि गांव में अंजान आदमी पैर भी नहीं रख सकता अगर अनजान आदमी उस गांव में जाने की सोचे भी तो उससे पहले ही मिलावट खोर के गुर्गे सक्रिय हो जाते हैं. इस गांव में मीडिया तक की भी पहुंच नहीं है और पुलिस विभाग ने तो शायद पहले ही अपने हाथ खड़े कर रखे हैं? सूत्रों की माने तो मिलावटखोर रात के अंधेरे में अपनी मिलावट की मिठाई के बाजार तक पहुंचा रहे हैं.

 

रिपोर्टर - कुलदीप मावर

Trending news