Alwar: अलवर में विश्व पर्यटन दिवस पर संग्रहालय में इस खास तरीके से किया स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1370366

Alwar: अलवर में विश्व पर्यटन दिवस पर संग्रहालय में इस खास तरीके से किया स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

अलवर में विश्व पर्यटन दिवस पर संग्रहालय और संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को प्रवेश निशुल्क किया गया है. पर्यटन दिवस के मौके पर संग्रहालय में पर्यटको का तिलक व माला पहनाकर स्वागत भी किया गया.

 

Alwar: अलवर में विश्व पर्यटन दिवस पर संग्रहालय में इस खास तरीके से किया स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

Alwar: अलवर में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर संग्रहालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. संग्रहालय अधिकारी प्रतिभा यादव ने बताया सुबह 9:45 से शाम 4:45 तक सैलानियों के लिए संग्रहालय में प्रवेश निशुल्क दिया गया है, जिसमें संग्रहालय में।रखे अस्त्र-शस्त्र तलवार, कटार, भाले, छोटी सजावटी तोप, हेलमेट, जिरह बख्तर, तोड़ेदार बन्दूक, कारतूस बन्दूक, रिवाल्वर आदि भी बहुत ही सुंदर तरीके से उनका प्रदर्शन किया गया. पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक टीना यादव ने बताया सुबह 10 बजे से पर्यटकों का संग्रहालय में स्वागत किया गया.

 इस कड़ी में कार्यक्रम जिनमें शाम 6 बजे नेहरू पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर संग्रहालय में इस दौरान काफी भीड़ रही.

ये भी पढ़ें- नवोदय स्टॉफ पर भड़के चूरू सांसद राहुल कस्वां, कहा- सही जवाब दो, गोल-मोल मत घुमाओ

Trending news