नीमराणा कस्बे के मुख्य मार्ग पर खेतानाथ गेट के पास का कार्य कर रहें डंपर चालक ने लापरवाही से विद्युत पोल सहित ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी.
Trending Photos
Mundawar: अलवर जिले के नीमराणा कस्बे के मुख्य मार्ग पर खेतानाथ गेट के पास का कार्य कर रहें डंपर चालक ने लापरवाही से विद्युत पोल सहित ट्रांसफार्मर को टक्कर मार दी, जिससे विद्युत पोल सहित ट्रास्फार्मर धराशाई हो गया. इससे किसानो की ट्यूबल की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई, जिसको लेकर डंपर चालक के खिलाफ थाने में दी शिकायत दी गयी है.
साथ ही किसान सुरेंद्र यादव ने बताया कि मेरा ट्यूबल का विद्युत कनेक्शन का ट्रास्फार्मर बाबा खेतानाथ गेट के पास विद्युत पोल पर रखा था, जिसको डंपर चालक ने लापरवाही से विद्युत पोल को टक्कर मार दी, जिससे ट्रास्फार्मर सहित पोल टूट गए और ट्यूबल की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई.
बता दें कि नीमराणा के कनिष्ठ अभियंता बृजेश मीणा ने बताया कि नीमराणा के बाबा खेतानाथ गेट के पास बाईपास का कार्य कर रहे डंपर ने मध्य रात्रि 12:00 बजे 11 केवी नीमराणा ग्रामीण और 11kv बावड़ी फिडर पर तार और ट्रांसफार्मर को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिए जिसके कारण रात्रि बिजली सप्लाई बंद रही और कृषक उपभोक्ता राम सिंह, उमराव सिंह यादव का 16 केवी ट्रांसफॉर्मर नीचे गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया ,जिससे नगर निगम को काफी नुकसान हुआ है. रोड ठेकेदार बृजगोपाल कंट्रक्शन कंपनी नई दिल्ली रोहिणी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
दिवाली के बाद राजस्थान का हाल हुआ बेहाल, पटाखों से बिगड़ा मौसम, इन जिलों में है ज्यादा खतरा