Trending Photos
Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजनीति में दागियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. इस विधानसभा चुनावों में 326 प्रत्याशी दागी मैदान में है, जिसमें 236 उम्मीदवार तो गंभीर आपराधिक मामले है. आखिर किस-किस पार्टी के कितने उम्मीदवार दागी है.
राजस्थान के रण में दागी. 2018 के मुकाबले दागियों में इजाफा. 17 % उम्मीदवार दागी चुनावी मैदान में उतरे. सवाल-क्या दागियों का बोलबाला? राजस्थान के विधानसभा चुनाव में दागी उम्मीदवारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ADR की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चुनाव में दागी बढे. राजस्थान के 2023 के चुनाव में 17 % प्रत्याशी दागी बढे. पिछले चुनाव से 2% बढे. 1875 में से 326 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले. 236 प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले है.इसमें पिछले चुनावों की तुलना में 4% दागी बढे. एडीआर ने 5 साल या अधिक सजा,गैर जमानती,चुनाव से संबंधित अपराध,महिला अत्याचार,भ्रष्टाचार को माना गंभीर अपराध की श्रेणी में माना है.
एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गंभीर आपराधिक मामले सबसे ज्यादा दागी प्रत्याशी CPI पार्टी के है.
CPI के 18 में से 12(67%)
बीजेपी के 200 में से 42(21%)
कांग्रेस के 199 में से 34(17%)
BSP के 185 में से 8(4%)
AAP के 86 में 15(17%)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक 78 में से 24(31%)
BTP 17 में से 1(6%)
एडीआर की रिपोर्ट में पिछले चुनावों की तुलना में सभी पार्टियों में दागी प्रत्याशी बढे है.इसमें सबसे ज्यादा बीजेपी के दागी प्रत्याशियों में बढोतरी हुई है.
CPI के 2018 में 67%,अब 72% दागी मैदान में,5%बढ़े
RLP के 2018 में 31%,अब 36% दागी चुनाव में,5%बढ़े
BJP के 2018 में 21%,अब 31%,10 प्रतिशत बढ़े
कांग्रेस के 2018 में 17%,अब 24%,7 फीसदी बढे
AAP के 2018 में 17%,अब 21%, 4 प्रतिशत बढे
BTP के 2018 में 6%, अब 12%,6 फीसदी बढे
BSP के 2018 में 4%,अब 6%,2 फीसदी बढे
अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या राजस्थान की राजनीति में दागियों का दमखम बढ़ता जा रहा है.राजस्थान में दागी प्रत्याशी बढे,सबसे ज्यादा CPI के,पिछले चुनावों की तुलना में बीजेपी के सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढे.
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
RPSC RAS Main Result : देर रात RAS मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट