Lalsot chunav result 2023: किरोड़ी लाल मीणा के भांजे क्या इस बार फिर से कांग्रेस को दिला पाएंगे जीत!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1988145

Lalsot chunav result 2023: किरोड़ी लाल मीणा के भांजे क्या इस बार फिर से कांग्रेस को दिला पाएंगे जीत!

Lalsot Chunav Result 2023: लालसोट विधानसभा में पिछले साल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इसलिए इस बार कांग्रेस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भांजे परसादी लाल मीणा पर दांव चला है. जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा की जहां एक बार उनके मामा बहुमत से जीते थे तो क्या वहां से इस बार किरेड़ी लाला मीणा के भांजे को जनता का प्यार मिलेगा?

Lalsot Chunav Result 2023

Lalsot Chunav Result 2023: यह राज्य के दौसा संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. लालसोट प्रदेश की एक महत्वूर्ण सीट है. यह  ST सीट  है.

2023 के विधानसभा चुनाव में 77.22 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2018 की तुलना में 0.74 प्रतिशत ज्यादा है. 2018 में यह मतदान 76.48 प्रतिशत का था.2018 में आईएनसी से परसादी लाल ने भारतीय जनता पार्टी के रामबिलास को 9074 वोटों के मार्जिन से हराया था.

 2018 के विधानसभा चुनाव में आईएनसी से मुरारीलाल मीना को 88828 और बीजेपी के रामबिलास को 79754 वोट मिले थे. जिसमें  मुरारीला मीना  ने  9074 वोटों के मार्जिन से रामबिलास को हराया था.

 अगर बात पिछले 6 प्रमुख चुनावों  की करें तो लालसोट विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस 1 बार आगे रही, वहीं बीजेपी के सांसद किरोड़ी लाल मीणा (निर्दलीय) 1 बार आगे रहे, एनपीईपी 2 बार आगे रही और परसादी लाल (निर्दलीय) 1 बार आगे रही.

वहीं इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा के भांजे परसादी लाल अपने पर इस बार विश्वास दिखाया है तो वही बीजेपी ने भी रामबिलास को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. वहीं तीसरी पार्टी के रूप मे  बसपा से द्वारका प्रसाद मीणा इन दोनों को टक्कर देने के लिए अस बार मैदान में है.  

Trending news