Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा में एक हिस्ट्रीशीटर ने CM ऑफिस के नाम पर फर्जी कॉल करके 20 हजार रुपये हड़प लिए, जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा सीएमएचओ कार्यालय में तैनात महिला स्टाफ के पति ने चिरंजीवी योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक को सीएम ऑफिस के नाम पर फर्जी कॉल कर 20 हजार रुपये हड़प लिए. कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी अक्षत कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र के अगरपुरा बाहुबली कॉलोनी निवासी डॉ. दिशांत जैन पुत्र राजेंद्र जैन चिरंजीवी योजना के जिला कार्यक्रम संयोजक हैं.
14 मार्च को उन पर फोन करने वाले ने सीएम ऑफिस से बोलने की बात कही और एक कर्मचारी की शिकायत कर उच्च अधिकारियों के नंबर मांगे. इसके बाद 19 मार्च को दोबारा फोन कर कहा कि एक परिचित बीमार है.
उसकी 5 हजार की मदद कर दो और दाहोद रोड़ पर एक पान के केबिन में बैठे व्यक्ति को रुपये देने के लिए कहा. पीड़ित ने उक्त व्यक्ति से बात कराने के बाद रुपये दे दिए. 20 मार्च को आरोपी ने दोबारा फोन कर अकाउंट नंबर मांगा और खाते में एक रुपया भी डाला.
आरोपी ने कहा कि 15 हजार रुपये और दे दो. वह पूरे 20 हजार रुपये खाते में डाल देगा. उन्होंने संजय पेट्रोल पंप के पास पेड़ के नीचे बैठे व्यक्ति को 15 हजार रुपये दे दिए. इसके बाद से आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया.
हिस्ट्रीशीटर अक्षत कोठारी
इसकी शिकायत डॉ. दिशांत ने कोतवाली थाने में की. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो आरोपी कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला, इस पर पुलिस ने बांसवाड़ा निवासी अक्षत कोठारी पुत्र अनिल कोठारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मारपीट, ठगी, धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हैं. यह पूरी कार्रवाई कोतवाली सीआई रतन सिंह चौहान के निर्देशन में हुई है.
यह भी पढ़ेंः CP Joshi : सुखाड़िया विवि की सियासत से दिल्ली तक का सफर, अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः देश की पहली महिला IAS ऑफिसर, जिनको जॉइनिंग और निलंबित लेटर मिला था एक साथ