राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के चतराखूंटा गांव में घर में सोए युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने महज 8 घंटों में कर दिया.
Trending Photos
Kushalgarh: बांसवाड़ा जिले की सज्जनगढ़ थाना पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा महज 8 घंटों में कर दिया. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है. बड़े भाई ने ही धारदार हथियार से अपने छोटे भाई की हत्या करके फरार हो गया था. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- कुशलगढ़: सोए हुए युवक को आई ऐसी नींद की फिर नहीं हुई जिंदगी की सुबह..
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र के चतराखूंटा गांव में घर में सोए युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने महज 8 घंटों में कर दिया. पुलिस ने मृतक युवक के बड़े भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी बेरोजगार था, जो रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पत्नी सहित घर के सभी लोग उसे ताना देते थे. चार दिन पहले आरोपी ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. परिजनों ने बीच बचाव किया.
छोटे भाई ने भाभी का फेवर लिया था, इससे युवक खफा था. बदला लेने की नीयत से आरोपी ने उसके भाई के सिर पर गेती मारकर हत्या कर दी. चतराखूंटा निवासी भाई के हत्यारे अर्जुन गरासिया को कड़ाईमाल की घाटी पर घेरा डालकर सज्जनगढ़ थानाधिकारी धनपत सिंह और उसकी टीम ने पकड़ लिया है. आरोपी मौके से गुजरात भागने की फिराक में था, इससे पहले आरोपी के पिता हकजी गरासिया ने एक दिन पहले पुलिस को रिपोर्ट दी थी.
आरोप था कि उसके बेटे अर्जुन गरासिया ने छोटे बेटे विकेश गरासिया की गेती मारकर हत्या कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता के तीन बेटे हैं. इनमें सबसे बड़ा बेटा अर्जुन जो कि आरोपी है, आरोपी ने बीए बीएड कर रखा है. वह रीट परीक्षा की तैयारी को लेकर सक्रिय था.
साथ ही इसलिए बेरोजगार होकर शादीशुदा था. दूसरा बेटा मनीष गरासिया, जबकि तीसरा बेटा विकेश गरासिया था, जो सबसे छोटा होकर राजीविका मिशन में नौकरी करता था. परिवार में सबसे जिम्मेदार विकेश ही पूरे घर का खर्च उठाता था. चार दिन पहले आरोपी ने उसकी पत्नी के सिर पर लट्ठ से कई गंभीर वार किए. लहूलुहान पत्नी का परिवार ने बीच बचाव किया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी.
Reporter: Ajay Ojha