Ghatol: मां ने तीन बच्चों को दिया जन्म, नहीं थी 3 बच्चों की जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236025

Ghatol: मां ने तीन बच्चों को दिया जन्म, नहीं थी 3 बच्चों की जानकारी

बांसवाड़ा जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें जुड़वा बेटियों को जन्म दिया और एक मृत बेटे को जन्म दिया. मृत बेटा पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया था. अभी महिला और दोनों बेटियां पूरी तरह से स्वस्थ्य है. 

मां ने तीन बच्चों को दिया जन्म

Ghatol: बांसवाड़ा जिले में एक महिला ने एक साथ 3 बच्चों को जन्म दिया, जिसमें जुड़वा बेटियों को जन्म दिया और एक मृत बेटे को जन्म दिया. मृत बेटा पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाया था. अभी महिला और दोनों बेटियां पूरी तरह से स्वस्थ्य है. 

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के गनोड़ा के सरकारी अस्पताल में सोमवार दोपहर एक महिला के 8 मिनट के अंतराल में जुड़वा बेटियां और एक मृत बेटे हुआ. दोनों बेटियों का वजन 4 किलो 300 ग्राम है, जबकि 400 ग्राम वजनी बेटा पूर्ण विकसित नहीं होने से मृत पैदा हुआ. फिलहाल प्रसूता और उसकी दोनों बेटियों की हालत सामान्य है. महिला के इससे पहले एक बेटा है. गर्भ में तीन बच्चों की जानकारी महिला को भी नहीं थी. डॉक्टर अजय मेहता ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी, रैफर करना और जोखिम भरा था. इसलिए बिना देरी किए डिलेवरी करवाई. 

दरअसल, जगपुरा की रहने वाली इंदिरा को प्रसव पीड़ा पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे. उसे दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर लेबर रूम में ले जाया गया, जहां चिकित्सक मेहता ने नर्सिंग स्टाफ की मदद से प्रसव कराया. 2 बजकर 42 मिनट पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका वजन 2 किलो 200 ग्राम था. इसके बाद 2 बजकर 45 मिनट पर एक और बच्ची का जन्म हुआ, जिसका वजन 2 किलो 100 ग्राम था। 5 मिनट बाद 2 बजकर 50 मिनट पर तीसरे बच्चा अर्द्ध विकसित होने से मृत पैदा हुआ. बच्चे का वजन महज 400 ग्राम: था. इंदिरा ने डॉक्टर को बताया कि गर्भ में तीन बच्चों की जानकारी उसे नहीं थी. बांसवाड़ा में सोनोग्राफी करवाई थी, जहां पर केवल जुड़वा बच्चे होने की ही जानकारी दी गई थी. 
Report- Ajay Ojha

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में सास और दामाद के बीच में था प्रेम प्रसंग, फांसी का फंदा लगाकर की सामूहिक आत्महत्या 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें 

Trending news