अब राजस्थान के सियासी रण में 'AAP' पार्टी की नजर, जानें पूरी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280772

अब राजस्थान के सियासी रण में 'AAP' पार्टी की नजर, जानें पूरी खबर

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कॉलेज चुनाव में केंडिडेट उतारने के साथ आप पार्टी यहां बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित दक्षिण राजस्थान में अपनी जगह तलाशने में जुट गई है.

सियासी रण में 'AAP' पार्टी की नजर

Banswara: दिल्ली और पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब आम आदमी पार्टी की राजस्थान पर भी नजर है. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में भी आम आदमी पार्टी सक्रिय नजर आईं, पार्टी के पदाधिकारी जिले के दौरे पर हैं और यहां के युवाओं को अपनी पार्टी की ओर आकर्षित कर रहे हैं. वहीं पार्टी ने दावा किया है कि आगामी छात्र संघ चुनाव से आम आदमी पार्टी शुरुआत करेगी, जो विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी इसको लेकर पार्टी जगह-जगह बैठक भी कर रही है.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में राजतलाब थाने का हुआ शुभारंभ, मंत्री और आईजी ने किया उद्घाटन

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कॉलेज चुनाव में केंडिडेट उतारने के साथ आप पार्टी यहां बांसवाड़ा-डूंगरपुर सहित दक्षिण राजस्थान में अपनी जगह तलाशने में जुट गई है. विजन 2023 को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कोशिशें तेज कर दी हैं. टारगेट पर काम कर रही पार्टी खास नंबर पर मिस कॉल से सदस्य बनाने से लेकर भाजपा, कांग्रेस और BTP से खफा ऐसे चेहरों को तलाशना शुरू किया है, जो वजूद रखने के बावजूद पार्टी में अपना मुकाम नहीं बना सके हैं, या फिर राजनीतिक दलों में उपेक्षा का शिकार हैं. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर आए प्रभारी डॉ. राजीव पंडया ने पार्टी को सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए यहां खास लोगों से मुलाकात की. 

राष्ट्रीय परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रभात शर्मा के साथ बांसवाड़ा पहुंचे पंडया ने बताया कि दिल्ली और पंजाब के बाद मिली सफलता को देखते हुए पार्टी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. बांसवाड़ा में इसकी शुरुआत गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में अगले महीने में हाेने वाले छात्र संगठन से होगी. यहां पार्टी की छात्र युवा संघर्ष समिति (CYSS) चुनाव मैदान में उतारने वाले चेहरों को तलाश रही है. अभी पार्टी ने 200 युवाओं की टीम होने का दावा किया है, लेकिन चुनाव में उतरने वाले चेहरों को लेकर अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है.

पंड्या ने बताया कि राजस्थान से 6 लाख से ज्यादा लोगों ने पार्टी के नंबर पर मिस कॉल कर सदस्यता ली है. लोगों के इस उत्साह को देखते हुए पार्टी यहां मैदान में उतर रही है. केवल बांसवाड़ा की बात करें तो यहां पर पांच सौ एक्टीव मेंबर पार्टी के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं अभियान लगातार जारी है. आप पार्टी के लोकसभा प्रभारी डॉक्टर राजीव पंड्या ने बताया कि आजादी के इतने सालों बाद भी बांसवाड़ा और डूंगरपुर को कांग्रेस और भाजपा जैसी पार्टियां कुछ नहीं दे सकी हैं. माही डेम को छोड़कर लोगों के पास कुछ भी स्पेशल नहीं है. दोनों ही राजनीतिक पार्टियां यहां फैले भ्रष्टाचार पर भी लगाम नहीं लगा सकी है, इसलिए आप पार्टी इन विषयों पर फोकस कर लोगों को उनके अभियान से जोड़ेंगे.

Reporter: Ajay Ojha

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news