Banswara news: बांसवाड़ा जिले की पुलिस को इन दिनों चोर चुनौती देते नजर आ रहे है. जिले और शहर में लगातार रोजाना चोरी की वारदाते हो रही हैं. पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
Trending Photos
Banswara news: बांसवाड़ा जिले की पुलिस को इन दिनों चोर चुनौती देते नजर आ रहे है. जिले और शहर में लगातार रोजाना चोरी की वारदाते हो रही है, जिससे पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. जिले में चोर अब भगवान के मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.
खाटू श्याम मंदिर में चोरी
चोरी का एक ताजा मामला शहर के जयपुर मार्ग पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में देखने को मिला. चोरों ने मंदिर के लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने मंदिर में रखी दानपेटी को तोड़ा और उसके अंदर जो भी रुपए थे उसे चुरा लिया.
सीसीटीवी के वीसीआर को भी चुराया
इतना ही नहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी के वीसीआर को भी चोर चुरा ले गए. इस चोरी की वारदात का खुलासा सुबह 6 बजे हुआ. जब पुजारी मंदिर आए. पुजारी ने इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
पुलिस ने जांच की शुरू
पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया की कल रात को मंदिर में 2 बजे तक जन्माष्टमी का कार्यक्रम चला और सुबह जब आकर देखा तो चोरी हो गई. इस मंदिर में पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है.