क्या राजस्थान दौरे में पीएम मोदी बढ़ाएंगे मानगढ़ का मान? कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ली बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1413074

क्या राजस्थान दौरे में पीएम मोदी बढ़ाएंगे मानगढ़ का मान? कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ली बैठक

PM Narendra Modi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को बांसवाड़ा (Banswara,Arthuna) जिले के मानगढ़ धाम के दौरे पर रहेंगे, इस दौरे को लेकर आज भाजपा पदाधिकारियों की बैठक केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ली. इस बैठक में बीजेपी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

 

पीएम नरेंद्र मोदी का मानगढ़ धाम दौरा,केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ली बैठक.

Narendra modi visit to rajasthan,Banswara,Arthuna : राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara,Arthuna) जिले के अरथूना कस्बे में आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे, मंत्री के साथ राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता गुलाब चंद्र कटारिया,संगठन महामंत्री सुशील कटारा,सांसद कनकमल कटारा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी पहुंचे. इस बैठक में पीएम के दौरे को लेकर चर्चा की जा रही है. बैठक में सभी पदाधिकारी इस दौरे को सफल बनाने में अपनी बात रख रहे हैं. 

fallbackएक नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिले के मानगढ़ धाम पर आ रहे हैं,और इस दौरे में बांसवाड़ा, डूंगरपुर,प्रतापगढ़, उदयपुर, एमपी और गुजरात से लाखों की संख्या लोग पहुचेंगे. इसलिए इस सभा को बेहतर बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन रखा गया है. बैठक में मंत्री मेघवाल ने कहा की यह दौरा ऐतिहासिक होगा और मानगढ़ धाम हमारा गौरव है.

इस दौरान जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह राव,विधायक कैलाश मीणा,पूर्व मंत्री भवानी जोशी,भीमाभाई डामोर,बीजेपी नेता ओम पालीवाल,राजेश कटारा,युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपसिंह वसुनिया सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्टर - अजय ओझा

ये भी पढ़ें- राजस्थान में क्या भारत जोड़ो यात्रा के जरिए सीएम गहलोत बजाएंगे चुनावी बिगुल, मिशन 2023 को लेकर 17 दिनों तक लगेगा जमघट

 

Trending news