बारां के सीसवाली कस्बे में आयोजित 10 दिवसीय वीर तेजाजी मेले का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, राष्ट्रीय हास्य कवि देवेंद्र वैष्णव ने संचालन करने के साथ लोगों को काफी गुदगुदाया.
Trending Photos
Anta News: बारां के सीसवाली कस्बे में आयोजित 10 दिवसीय वीर तेजाजी मेले का समापन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, राष्ट्रीय हास्य कवि देवेंद्र वैष्णव ने संचालन करने के साथ लोगों को काफी गुदगुदाया. हास्य कवि सुरेश अलबेला ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट कर दिया। कवि नंदकिशोर अकेला आलोट मध्यप्रदेश, कवि अर्जुन अल्हड़ चेचट, गीतकार कवि मेघश्याम मेघ, कवयित्री राधिका मित्तल, टीवी शो वाह भाई वाह फेम गिरिधर अदभुत सुमेरगंजमंडी अन्यों ने हास्य शृंगार, वीर रस की रचनाएं पढ़ी.
यह भी पढ़ेंः Navratri 2022: नवरात्रि में 9 दिन बदलता है माता की प्रतिमा का आकार, नवमी को आती हैं मां गर्भगृह से बाहर
वहीं समारोह में शामिल जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने रात दो बजे तक कवि सम्मेलन का आनंद लिया. इस अवसर पर सरपंच खान ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप मेला भरवाया गया था. मेले का शुभारंभ भाजपा नेताओं से करवाया. वही कस्बे के वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों का रंगमंच पर सम्मान किया गया. मेले पहली बार सभी मातृशक्ति को बुलाकर सम्मान किया गया. मेला अध्यक्ष गिरिराज गौतम ने मेले में आए सभी लोगों का धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ेंः Aaj Ka Rashifal: मिथुन को आज मिल जाएगा लव पार्टनर, मीन को साथी से मिलेगा प्यार
इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष गिरिराज गौतम, सरपंच एम. इदरीस खान, उप- संयोजक आरपी मीणा, रफीक - भाटी, मेला प्रमुख मनोज बैरवा, उप सरपंच लोकेश बैरवा, प्रभात गीतम, नजरुद्दीन अंसारी, पप्पू -कहार, शफीक भाटी सहित वर्ड पार्षदों ने कवियों का स्वागत किया.
Reporter: Ram Mehta