घर के बाहर रखी बाइक चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,पुलिस ने की चोरों की तलाश शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1549655

घर के बाहर रखी बाइक चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,पुलिस ने की चोरों की तलाश शुरू

बारां में घर के बाहर रखी बाइक चोरी हो गई. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने की चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

घर के बाहर रखी बाइक चोरी,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद,पुलिस ने की चोरों की तलाश शुरू

Chhabra: बारां के छबड़ा कस्बे में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. छबड़ा के सब्जीमंडी में घर के सामने खड़ी बाइक दिनदहाड़े शातिर चोर चुरा ले गया. पीड़ित मदनगोपाल शर्मा ने बताया कि पुत्र बाइक पर सामान लेकर घर आया और सामान अंदर रख ही रहा था कि अचानक बाहर बाइक स्टार्ट होने की आवाज आई.

वह बाहर पहुंचा तो दो युवक बाइक स्टार्ट कर ले जाते दिखे. उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया, परंतु वे भाग निकले. उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई ओर चोरों की पहचान भी हो.गई दोनों छोर युवक कंकरवा गांव के हैं. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर दोनों चोरों की तलाश कर दी है.

बता दें कि बारां जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन व महिला टीम शतरंज प्रतियोगिता के समापन पुरस्कार वितरण समारोह सपंन्न हुआ. जिसकी मुख्य अतिथि जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया थी.

समारोह अतिथियों ने विजेता टीमों व प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया. ओपन वर्ग में विजेता रही किंगडम ऑफ चेस ए टीम उदयपुर को 15 हजार, उपविजेता किंगडम ऑफ चेस बी टीम उदयपुर को साढ़े आठ हजार, तृतीय स्थान पर रही नाइट फोर्ट जयपुर को 4 हजार तथा चतुर्थ स्थान पर रही बारां प्लैटिनम टीम को ढाई हजार रूपए सहित ट्रॉफियां प्रदान की गई.

महिला वर्ग में प्रथम रही किंगडम ऑफ चेस टीम उदयपुर को दो हजार तथा द्वितीय स्थान पर रही बारां पर्ल टीम को डेढ़ हजार रुपए सहित ट्रॉफियां प्रदान की गई. दोनों वर्गों में प्रथम 3-3 स्थानों पर रही टीमें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी. बेस्ट अनरेटेड टीम में दोसा को दो हजार व ट्रॉफी दी गई.

बारां के बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार नरेंद्र कुमार शर्मा को एक हजार नगद व ट्रॉफी दी गई. सबसे कम आयु के खिलाड़ी मंथन गौतम व सबसे कम आयु की बालिका खिलाड़ी लवप्रीत कौर, बेस्ट सीनियर मैन में भगवान मीणा, बेस्ट सीनियर वूमेन में बीना शर्मा को ट्रॉफी प्रदान की गई. इसके साथ ही सभी पांचों बोर्ड पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्रदान किए गए प्रतियोगिता में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर राजेंद्र तेली चीफ आर्बिटर व फिडे आर्बिटर नीलेश कुमावत डिप्टी चीफ ऑर्बिटर थे.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news