Baran News: मोठपुर थाने का क्यों हो रहा घेराव, जानें ग्रामीण थानाधिकारी को हटाने की क्यों कर रहे मांग?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2421828

Baran News: मोठपुर थाने का क्यों हो रहा घेराव, जानें ग्रामीण थानाधिकारी को हटाने की क्यों कर रहे मांग?

Baran News: बारां जिला के मोठपुर थाने पर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. लोग थानाधिकारी हरलाल मीणा को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोग थाने के बाहर टायर जला नारेबाजी कर रहे हैं.

Baran News

Baran News: बारां जिला के मोठपुर थाने पर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. लोग थानाधिकारी हरलाल मीणा को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोग थाने के बाहर टायर जला नारेबाजी कर रहे हैं. बीती रात भी ग्रामीणों ने युवक को हिरासत में लेकर मारपीट करने का विरोध जताते हुए थाने का घेराव किया था. 

थाने में जमकर की पिटाई 
दरअसल, मोठपुर रोड़ पर बीती शाम एक स्वयंसेवक दौड़ लगा रहा था. इस दौरान रास्ते में एक सिपाही को अपना मित्र समझ कर उसके हाथ लगा दिया. जिस पर आक्रोशित तथाकथित सिपाही ने युवक को थाने ले जाकर पिटाई कर दी और बंद कर दिया. उस पर झूठा आरोप लगाकर केस बनाने की कोशिश की. जब उसका पता सरपंच गिरिराज नागर व ग्रामीणों को लगा तो सभी ग्रामीण रात्रि को थाने का घेराव कर युवक को छोड़ने की मांग करने लगे. 

देर रात तक गर्माता रहा मामला 
देर रात अटरू से उपखण्ड अधिकारी मंजूर अली दीवान, कवाई थाना अधिकारी विनोद बैरवा के पहुंचने पर आपसी सुलह कर धारा 116 की कारवाई करते हुए युवक को छोड़ दिया गया. इन दौरान देर रात्रि तक यह मामला गर्माता रहा. थानाधिकारी हरलाल मीणा ने विधायक राधेश्याम बैरवा के फोन की भी अनदेखी कर दी. जिससे भाजपाई नेता भी आक्रोशित हो गए. 

थानाधिकारी को हटाने की करने लगे मांग 
जिसके बाद आज सुबह ग्रामीण थानाधिकारी हरलाल को हटाने की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित ग्रामीणों ने जबरन थाने में घुसने के लिए पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की भी की. फिलहाल ग्रामीण टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक द्वारा पुलिसकर्मी से मारपीट की गई थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था.

ये भी पढ़ेंः Jaipur: 3 दिन पहले मिले शव की नहीं हो पा रही पहचान, पुलिस की हर कोशिश हो रही नाकाम

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news