Jaipur News: राजस्थान में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा दने के लिए सरकार अलग-अलग तरह के प्रयास कर रही है. इसके तहत संस्कृत पढ़ने वाले व संस्कृत में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए जो छात्र-छात्राएं संस्कृत विषय से स्कूल पास आउट नहीं है, उनको भी कॉलेज में संस्कृत पढ़ने का मौका दिया गया है.
Trending Photos
Jaipur News: संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा दने के लिए सरकार अलग-अलग तरह के प्रयास कर रही है. इसके तहत संस्कृत पढ़ने वाले व संस्कृत में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए जो छात्र-छात्राएं संस्कृत विषय से स्कूल पास आउट नहीं है, उनको भी कॉलेज में संस्कृत पढ़ने का मौका दिया गया है.
अब 12वीं में अन्य सब्जेक्ट साइंस, मैथ या आर्ट, एग्रीकल्चर से पास होने वाले छात्र भी अब संस्कृत से शास्त्री व आचार्य कर सकते हैं. इसके लिए केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और जगतगुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय छात्र आवेदन कर डिग्री ले सकते हैं.
केंद्रीय संस्कृत संस्कृत विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र की हेड रानी दाधीच ने बताया कि संस्कृत संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसारव और संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अब संस्कृत विश्वविद्यालय की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. जिन बच्चों के 11th 12th क्लास में संस्कृत विषय नहीं थी अब वह भी संस्कृत से शास्त्री उपाधि प्राप्त कर सकते हैं हालांकि कुछ वर्ष पहले ऐसा था कि शास्त्री आचार्य की डिग्री लेने के लिए संस्कृत से ही वरिष्ठ उपाध्याय या समकक्ष डिग्री अनिवार्य थी लेकिन अब इस बाध्यता को खत्म करते हुए विज्ञान वाणिज्य कृषि या कला जैसे सब्जेक्ट के अभ्यर्थी भी अब शास्त्री या शास्त्री के बाद उसके आगे की डिग्रियां ले सकते हैं. इसके साथ कई डिप्लोमा कोर्स भी संस्कृत विश्वविद्यालय में संचालित है जो भी बच्चे ऑनलाइन आवेदन के साथ कर सकते हैं.
जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता कौशलेंद्र शास्त्री ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार व छात्रों को संस्कृत भाषा पढ़ने के उद्देश्य से रामानंद आचार्य ने छात्रों को उसे सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिसके लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है, जो छात्र संस्कृत विषय से 12th पास आउट नहीं रहे हैं उन्हें भी संस्कृत में शास्त्री डिग्री उपलब्ध करवाने के लिए विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. जो छात्र शुरू से संस्कृत नहीं पढ़ी, जिनकी प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा संस्कृति से नहीं हुई वह भी अब ज्योतिष वेद शास्त्र व्याकरण दर्शन शास्त्र कर्मकांड इन सभी के बारे में डिग्री ले सकते हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!