अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने के बाद हिंदी माध्यम के बच्चों को स्कूल से दी जा रही है टीसी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1245313

अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने के बाद हिंदी माध्यम के बच्चों को स्कूल से दी जा रही है टीसी

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने के बाद हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले हमारे बच्चों को यहां के शिक्षकों द्वारा बच्चों को टीसी दी जा रही है. 

अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने के बाद हिंदी माध्यम के बच्चों को स्कूल से दी जा रही है टीसी

Barmer: राज्य सरकार लगातार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलकर शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर दे रही है. जिसके तहत बाड़मेर शहर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय महावीर नगर को भी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में क्रमोन्नत कर दिया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अब अंग्रेजी माध्यम स्कूल का विरोध करना शुरू कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत होने के बाद हिंदी माध्यम में पढ़ने वाले हमारे बच्चों को यहां के शिक्षकों द्वारा बच्चों को टीसी दी जा रही है. ऐसे में अब हमारे नजदीक में कोई सरकारी स्कूल नहीं है और हमारे छोटे-छोटे पांचवी व छठी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को कहां पढ़ायें.

इस स्कूल से टीसी देने के बाद रामू बाई व गांधी चौक स्कूल के अलावा कोई स्कूल नहीं है और वह यहां से बहुत दूर पड़ती है इसलिए छोटे बच्चे वहां नहीं जा सकते हैं. महावीर नगर में रहने वाले हम सभी गरीब परिवार के लोग हैं और हिंदी माध्यम की निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए हमारे पास इतना खर्चा नहीं है.

हमारी सरकार से मांग है कि अंग्रेजी माध्यम के साथ ही हिंदी माध्यम की पढ़ाई भी इस विद्यालय में जारी रखें ताकि हमारे बच्चे भी आगे बढ़ सकें. स्थानीय लोगों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी है अगर हिंदी माध्यम इस स्कूल में बंद कर अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Mundawar: दलित परिवार ने इस वजह से लगाई कलेक्टर से गुहार, सौंपा ज्ञापन

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news