Rajasthan News: बाड़मेर जिला कलेक्टर ने शिव ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल, छात्रावास और अस्पताल का निरीक्षण किया.
Trending Photos
Barmer News: बाड़मेर जिला कलेक्टर निशान्त जैन मंगलवार को शिव ब्लॉक के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्कूल व आवासीय छात्रावास में मिड डे मील तो अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता की जांच की.
जिला कलेक्टर ने मंगलवार को शिव उपखण्ड मुख्यालय पर निमार्णधीन 220 केवी ग्रेड सब स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं आगोरिया में स्कूल में व्यवस्थाओं को परखा. उन्होंने स्कूल में निर्धारित समय में शिक्षकों की उपलब्धता और मिड डे मील पर्याप्त मात्रा और गुणवता का भोजन उपलब्ध कराने को कहा.
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर जैन ने शिव उपखण्ड मुख्यालय पर निमार्णधीन 220 केवी ग्रेड सब स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने की बात कही. वहीं उपखण्ड मुख्यालय पर संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास पहुंचे व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए, अध्ययनरत छात्राओं से रूबरू हुए.
उन्होंने छात्रावास तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क व भवन के चारदिवारी परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. इस दौरान जिला कलेक्टर जैन ने शिव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौसमी बीमारियों के संबंध में चिकित्सा व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई को लेकर वार्डों का निरीक्षण किया तथा दवा स्टोर पर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले हर मरीज को निःशुल्क दवाई एवं जांच कराने को कहा. उन्होंने चिकित्सालय का भृमण कर सामान्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली.