मेरा क्या कसूर था! बीच रास्ते में हुई डिलीवरी तो नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, नाबालिग मां और नानी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416129

मेरा क्या कसूर था! बीच रास्ते में हुई डिलीवरी तो नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका, नाबालिग मां और नानी गिरफ्तार

Gudamalani: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मेघवालों की बस्ती गांव में 1 सप्ताह पहले मानवता को शर्मसार कर एक नवजात बालिका के सड़क के किनारे झाड़ियों में मिलने के मामले में धोरीमन्ना थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए नवजात बालिका को जन्म देने वाली नाबालिग को संरक्षण में लेकर नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार किया है. 

नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंका

Gudamalani: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के मेघवालों की बस्ती गांव में 1 सप्ताह पहले मानवता को शर्मसार कर एक नवजात बालिका के सड़क के किनारे झाड़ियों में मिलने के मामले में धोरीमन्ना थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए नवजात बालिका को जन्म देने वाली नाबालिग को संरक्षण में लेकर नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार किया है. 

जानकारी के अनुसार 1 सप्ताह पहले मेघवालों की बस्ती गांव में सड़क के किनारे झाड़ियों में नवजात बालिका मिली थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने धोरीमन्ना थाना पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने नवजात बालिका को कब्जे में लेकर धोरीमन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नवजात बालिका को बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल भेज दिया गया था, जहां नवजात बालिका का इलाज चल रहा है. 

यह भी पढ़ें - चुनावी साल से पहले गहलोत सरकार का मास्टरस्ट्रोक, 1 लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा 2000 करोड़ का ऋण

वहीं इस पूरे मामले में धोरीमन्ना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर गहन अनुसंधान कर नवजात बालिका को जन्म देने वाली नाबालिग को पुलिस ने संरक्षण में लिया और नाबालिग की मां को भी आईपीसी की धारा 317 के तहत गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अब इस मामले में नवजात को सड़क किनारे फैंकने वाले अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. 

गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में पहले भी ऐसे नवजात शिशुओं को सड़क और झाड़ियों में फैंकने के कई मामले सामने आए थे, लेकिन पुलिस एक भी मामले में तह तक नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए 9 महीने तक अपने गर्भ में रखकर जन्म देने के बाद सड़क पर फैंकने वाली नवजात बालिका की नाबालिग मां को संरक्षण में लिया है, वहीं नाबालिग की मां को भी गिरफ्तार किया है.

खबरें और भी हैं...

कब जागेगा SMS प्रशासन! मुख्यमंत्री गहलोत को आई शर्म तो महिलाओं को भी आ रही घिन्न, अब भी फैली गंदगी

चौमूं: BJP ने राजस्थान सरकार पर कसा तंज, कहा- गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही

नाथद्वारा: विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम का लोकार्पण आज, साढ़े 4 साल में हुई तैयार

Trending news