बाड़मेर- मतगणना तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, विशेष पर्यवेक्षक की लगाई ड्यूटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1987671

बाड़मेर- मतगणना तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, विशेष पर्यवेक्षक की लगाई ड्यूटी

Barner latest news: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना को लेकर सरहदी बाड़मेर जिले में प्रशासन मतगणना की तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. वही इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने इस बार पूरे राजस्थान में एकमात्र बाड़मेर जिले में मतगणना के लिए विशेष पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई है.

बाड़मेर- मतगणना तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन, विशेष पर्यवेक्षक की लगाई ड्यूटी

Barner news: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना को लेकर सरहदी बाड़मेर जिले में प्रशासन मतगणना की तैयारीयों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.  बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए पीजी कॉलेज में मतगणना के लिए 10 रूम बनाए गए हैं. जिसमें विधानसभा वार अलग-अलग मतगणना होगी. वही इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने इस बार पूरे राजस्थान में एकमात्र बाड़मेर जिले में मतगणना के लिए विशेष पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई है.

पीजी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल में एजेंट को प्रवेश देने के लिए दो प्रवेशद्वार बनाए गए हैं. जहां पर गहन तलाशी के मतगणना एजेंट को प्रवेश दिया जाएगा बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि 8 बजे मतगणना शुरू होगी पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी और उसके बाद ईवीएम मशीन से मतगणना शुरू की जाएगी.बाड़मेर विधानसभा में में मतगणना के लिए 10 टेबल व 31 राउंड, शिव विधानसभा में 10 टेबल 41 राउंड, चौहटन विधानसभा में 15 टेबल 23 राउंड, बायतु विधानसभा में 17 टेबल 20 राउंड, गुड़ामालानी विधानसभा में 12 टेबल 28 राउंड, पचपदरा विधानसभा में 11 टेबल 23 राउंड, सिवाना विधानसभा में 16 टेबल पर 18 राउंड में मतगणना होगी.

यह भी पढ़े- Exit Poll में BJP को बढ़त! क्या वसुंधरा राजे फिर संभालेंगी राजस्थान की कमान?

405 कर्मचारियों का अधिकारियों की ड्यूटी

मतगणना के लिए कल 405 कर्मचारियों का अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें रिटर्निंग अधिकारी माइक्रो आब्जर्वर सहित मतगणना कार्मिक शामिल है. वही इस बार इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने बाड़मेर जिले के साथ विधानसभा सीटों की मतगणना के लिए विशेष पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई है जो मतगणना स्थल पर मौजूद रहकर मतगणना कार्य का परीक्षण करेंगे.

वही बायतू,सिवाना,चौहटन विधानसभा की मतगणना के लिए दो-दो रूम बनाये गये है जिसमें एक रूम में ए आर ओ वही दूसरे रूम में आरओ की ड्यूटी लगाई गई है. और शिव बाड़मेर पचपदरा गुड़ामालानी विधानसभा की मतगणना के लिए एक-एक रूम बनाया गया है. साथी मतगणना कार्मिकों पर एजेंट के लिए मतगणना स्थल पर कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है.

Trending news