Barmer News: विधायक हरीश चौधरी ने बायतु को दी बड़ी राहत, किसानों की बड़ी समस्या होगी हल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1582425

Barmer News: विधायक हरीश चौधरी ने बायतु को दी बड़ी राहत, किसानों की बड़ी समस्या होगी हल

Barmer News: भीमड़ा सब स्टेशन की विद्युत क्षमता बढ़ने से इस बार रबी की फसलों के समय किसानों को बढ़ी राहत होगी. जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधिक्षण अभियंता अजय माथुर ने कहा कि इस बार किसानों की समस्या को देखते हुए स्टेशन की क्षमता बढ़ाई गई है. 

Barmer News: विधायक हरीश चौधरी ने बायतु को दी बड़ी राहत, किसानों की बड़ी समस्या होगी हल

Barmer News: बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा के अन्तर्गत वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए बायतु विधायक व पूर्व राजस्व मंत्री हरीश चौधरी द्वारा की गई अनुशंषा एवं प्रयासों के कारण 33/11 केवी सब स्टेशन भीमडा की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद अधिक क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर क्षमता बढ़ाई गई. इससे करीब 1700 घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को रबी ओर गर्मी के मौसम में गुणवत्तापूर्ण बिजली मिलेगी.

जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र बायतु के विधायक हरीश चौधरी द्वारा बायतु उपखण्ड के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन भीमडा के जुड़े किसानों के वोल्टेज की समस्या के मद्देनजर सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि करने हेतु अनुशंषा की गई थी जिस पर 3.15 एमवीए के दो पॅावर ट्रांसफॅार्मर के स्थान पर 5 एमवीए के दो पॅावर ट्रांसफॅार्मर स्थापित करने हेतु क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव भेजा गया था. इस पर उक्त प्रस्ताव कुछ समय पूर्व स्वीकृत हुआ. जिसके बाद त्वरित स्तर पर कार्यवाही करते हुए बढ़ी क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर मंगवाकर 3.15 एमवीए के दो पॅावर ट्रांसफॅार्मर के स्थान पर 5 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए.

 इस प्रकार इस सब स्टेशन की 3.70 एमवीए क्षमता वृद्धि होने से इससे जुड़े भीमडा, जगुओं की ढ़ाणी, मूलजी की ढ़ाणी, हरूपाणियों की ढ़ाणी, रूगाणियों का तला, मुकनाणियों की ढ़ाणी, ईशराम का तला व रतनाली नाडी सहित कई गांव-ढ़ाणियों के करीब 400 कृषि व 1300 घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिल सकेगी. इस अवसर पर सहायक अभियंता राजेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता सुनील बैरवा, भीमडा पंचायत समिति सदस्य डाउराम, जांगुओं की ढ़ाणी के सरपंच प्रतिनिधि चन्द्रप्रकाश, भीमड़ा सरपंच प्रतिनिधि, पूर्व सरपंच भीमड़ा जेठाराम, तकनीकी सहायक किशनाराम, बाबुलाल, अमराराम सहित कई लोग उपस्थित रहे.

 

Trending news