Barmer News: दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत
Advertisement

Barmer News: दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत

Barmer News: केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री एंव स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि लुप्त हो रहे है स्ठानीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के आव्हान के बाद सांसद खेलकूद प्रतिययोगिता शुरु की गई. महिलाओं के उत्साह को देखते हुए लोकसभा स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में विधानसभा स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रस्साकशी की टीम को शामिल करने की घोषणा की.

Barmer News: दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया पुरस्कृत

Barmer News: जिले के गुड़ामालानी में दो दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विधानसभा मुख्यालय पर किया गया इस दौरान विधान विधान सभा क्षेत्र की कुल 49 टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, रस्साकशी, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, भाला भेंक, 100 से 400 मीटर दोड़ और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया खेल प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों व टीमों को भाजपा प्रदेश मंत्री के के विश्नोई की ओर से नकद राशि व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को भाजपा नेता जयकिशन भादू की तरफ से बैग देकर स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया.

समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद कैलाश चौधरी ने कहा कि लुप्त हो रहे स्थानीय खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आव्हान के बाद सांसद खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई उसी के तहत गुड़ामालानी में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ यहां विजेता रही टीमें लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी साथ ही कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर लोगों में जो जोश और उत्साह देखने को मिला वह काबिले तारीफ है. महिलाओं के रस्साकशी व कबड्डी के मैच को देखर बड़ा ही आनन्द आया इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने महिलाओं के उत्साह को देखते हुए लोकसभा स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता में विधानसभा स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रस्साकशी की टीम को शामिल करने की घोषणा की और साथ ही चौधरी ने सीनियर माध्यमिक विद्यालय में विकास कार्य के लिए सांसद कोटे से दस लाख देने की घोषणा की. 

इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंह राजगुरु, प्रधान बिजलाराम, आडेल प्रधान प्रतिनिधि नगाराम बेनीवाल, उपप्रधान प्रतिनिधि खेताराम सियोल, जयकिशन भादू,  युवा भाजपा नेता अनंतराम खिलेरी, डाबड़ सरपंच पांचाराम विश्नोई, अमराराम बेनीवाल, टीकमाराम पटेल, अशोक सिंह राजावत, जबर सिंह, गुडामालानी पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, किसान नेता पहलाद सियोल, मानाराम पूनिया, भागीरथराम कड़वासरा, देवीलाल मांजू, सालूराम सियोल, ताजाराम गोदारा सहित कई कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Trending news