भारत जोड़ो यात्रा से पहले बाड़मेर में बाइक रैली, राहुल की यात्रा के लिए किया जा रहा आमंत्रित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1467800

भारत जोड़ो यात्रा से पहले बाड़मेर में बाइक रैली, राहुल की यात्रा के लिए किया जा रहा आमंत्रित

Bharat Jodo Yatra : यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा के नेतृत्व में बाड़मेर जिले से लगती भारत पाक बॉर्डर इलाके के क्षेत्रों में भारत जोड़ो बाइक रैली के जरिए आमंत्रण दिया जा रहा है.

भारत जोड़ो यात्रा से पहले बाड़मेर में बाइक रैली, राहुल की यात्रा के लिए किया जा रहा आमंत्रित

Bharat Jodo Yatra : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए जन आंदोलन भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश होते हुए अब 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करेगी. जिसको लेकर बाड़मेर यूथ कांग्रेस ने देश की पश्चिमी सरहद पर बैठे लोगों को इस यात्रा से जोड़ने के लिए निमंत्रण का कार्यक्रम तेज कर दिया है. यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा के नेतृत्व में बाड़मेर जिले से लगती भारत पाक बॉर्डर इलाके के क्षेत्रों में भारत जोड़ो बाइक रैली के जरिए आमंत्रण दिया जा रहा है.

वहीं इस आमंत्रण बाइक रैली का ग्रामीण इलाकों में भी अलग-अलग तरीके से भव्य स्वागत किया जा रहा है. बॉर्डर इलाके के भारतमाला स्थित सेलाऊं गांव के ग्रामीणों ने इस बाइक रैली का 1100 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फैलाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. इस दौरान यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिस तरीके से देश में कुछ विचारधारा लगातार अफवाह फैलाने का काम कर रही है. उनको मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बॉर्डर इलाके के राष्ट्रभक्त लोगों व मदरसे के बच्चों द्वारा ग्यारह 1100 मीटर लंबा ध्वज फहराया गया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के अंदर जो आर्थिक व सामाजिक भेदभाव किया जा रहा है. उसी को मिटाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा का आयोजन किया गया है.

गौरतलब है कि 84 दिन पहले 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को राजस्थान पहुंचने की संभावना है. राहुल गांधी अब तक 7 राज्यों के 36 जिलों से गुजरकर 2300 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय कर चुके हैं. भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान वो राज्य है, जहां वे सबसे लम्बा सफर करेंगे. राहुल गांधी यहां 15 से 18 दिनों में 521 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. इस दौरान वे 7 जिलों झालावाड़, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, टाेंक, दौसा और अलवर की 18 विधानसभाओं से गुजरेंगे.

ये भी पढ़े..

गहलोत का भारत जोड़ो यात्रा को लेकर दौरा, कोटा और झालावाड़ में तैयारियों का लिया जायजा

किसानों को छल रहीं फर्टिलाइजर कंपनियां, ऐसे करते हैं मिलावट का खेल, गुणवत्ता जांच में 42 सैंपल फेल

Trending news