पोषण माह के दौरान बाड़मेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कई कार्मिक सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372718

पोषण माह के दौरान बाड़मेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कई कार्मिक सम्मानित

सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, पोषण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त सिएमएचओ डॉ. हरेन्द्र भाकर ने बताया कि इस बार पोषण माह महिला और स्वास्थ्य, एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित है. पोषण माह के दौरान गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं, 6 साल से कम आयु के बच्चों और किशोरियों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें पोषण के बारे में जागरूक किया जाए. 

पोषण माह के दौरान बाड़मेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, कई कार्मिक सम्मानित

Barmer: बाड़मेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं वर्ल्ड विजन इंडिया के सयुंक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय पोषण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज के निर्देशन में जाट चैरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर में किया गया.

सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है, पोषण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त सिएमएचओ डॉ. हरेन्द्र भाकर ने बताया कि इस बार पोषण माह महिला और स्वास्थ्य, एवं बच्चे और शिक्षा पर केंद्रित है. पोषण माह के दौरान गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली महिलाओं, 6 साल से कम आयु के बच्चों और किशोरियों पर विशेष ध्यान दिया जाए और उन्हें पोषण के बारे में जागरूक किया जाए. 

य़ह भी पढे़ं- बाड़मेर में MACT कोर्ट के कर्मचारियों का सांकेतिक धरना, काली पट्टी बांध जताया विरोध

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने उपस्थित आशा, एएनएम एवं वर्ल्ड विजन के कार्मिको को बताया कि गर्भवती एवं दूध पिलाने वाली माताओं, 6 साल से कम आयु के बच्चे एवं किशोरियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए, जिसके लिए उन्हें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करके एवं शिविरों के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं के बीच पोषण के महत्व पर जोर दिया जाए और स्वास्थ्य एवं बच्चों के लिए पारंपरिक पौष्टिक सामग्री से जुड़ी जानकारी आमजन को दी जाए. 

क्या बोले वर्ल्ड विजन इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक 
वर्ल्ड विजन इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक बिनीत बाखला ने बताया कि पोषण अभियान के तहत स्तनपान, किशोर एड, आहार, विवाह की आयु, एंटेनेटल चेकअप, सूक्ष्म पोषक तत्व, विकास की निगरानी, स्वच्छता, जल, प्रतिरक्षा, पोषण आदि पर विशेष ध्यान दिया गया. लालचंद पंवार रीजनल कोर्डिनेटर ने बताया कि पोषण माह में बच्चों के आहार और देखभाल प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना, स्तनपान कराने वाली महिलाओं गर्भवती महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूरक पोषण प्रदान करना, कुपोषित बच्चों का समय का इलाज करवाना है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही 2 अक्टूम्बर से समस्त ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाली चिरंजीवी सभाओ के बारे में जानकारी दी. 

कार्यकर्ताओं की हुई तारीफ
कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोतरी कार्यक्रम भी रखा गया, जिसमें सही जवाब देने वालों को इनाम भी दिया गया. भाटी ने बताया पोषण माह के दौरान जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाली आशा, एएनएम्, सुपरवाइजर, ऑपरेटर एवं वर्ल्ड विजन के स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कृत किया गया. पोषण कार्यशाला के दौरान स्वेता, किरण, शोभा गौड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित आशा, एएनएम् एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके कार्यों की सराहना की. 

साथ ही कहा कि आप द्वारा मां एवं बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल कर समाज के लिए बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं. बिनीत बाखला ने बताया कि पोषण से संबंधित ग्रामीण महिलाओं एवं आशाओ द्वारा घर पर भोजन तेयार कर लाया गया, जिसमें अधिक से अधिक पोषक तत्व हो, कमेटी द्वारा भोजन में पोषक तत्वों के आधार पर प्रथम, दूसरा एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को इनाम दिया गया. जमाल एवं पार्टी द्वारा पोषण पर गायन के माध्यम से प्रस्तुति दी.

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित 
एक्शन एड से विकास, रमेश कुमार बीएचएस, चेलाराम, राजेश कोडिनेटर, संजीव गायकवाड कॉर्डिनेटर, थॉमस अब्राहम एडमिन असिस्टें, दीपराज, शिबू राजन, दिलीप, सोनूएंथोन, अभिमन्युसिंह, अंबेडकर, धर्मेन्द्र, रानीगांव, जसाई, हाथीतला, तारातरा, उडखा, सांवलोर, बालेरा से हेल्थ वर्कर, आशा एवं एएनएम ने भाग लिया.

Trending news