बाड़मेर: आजादी के बाद पहली बार बाड़मेर को मिली ग्रामीण सड़कों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1804278

बाड़मेर: आजादी के बाद पहली बार बाड़मेर को मिली ग्रामीण सड़कों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Barmer today news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सरहदी बाड़मेर जिले को आज़ादी के बाद एक साथ सड़कों के मामले में बड़ी सौगात दी है.

बाड़मेर: आजादी के बाद पहली बार बाड़मेर को मिली ग्रामीण सड़कों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को सरहदी बाड़मेर जिले को आज़ादी के बाद एक साथ सड़कों के मामले में बड़ी सौगात दी है. सीएम गहलोत ने सोमवार को 1286 करोड़ की लागत से बाड़मेर जिले में 803 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया. प्रदेश भर में 2422 करोड़ रुपए की लागत से 1514 गांव को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से आज वर्चुअल शिलान्यास किया है, जिसमें से सबसे ज्यादा ग्रामीण सड़कें बाड़मेर जिले 7 विधानसभा क्षेत्रों में 803 सड़को के रूप में मिली है. 

 

 

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में बारिश के मौसम के चलते सड़कें टूट गई थी और लगातार सड़क हादसे भी हो रहे है. इन सब के मद्देनजर आज इन सभी सड़कों का शिलान्यास किया है और जल्द ही इनका कार्य शुरू होगा. मुख्यमंत्री गहलोत ने सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को भी समय पर गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं वही सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में लगातार गुणवत्तापूर्ण ग्रामीण सड़कों,स्टेट हाईवे व नेशनल हाईवे का जाल बिछाया जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें- रणवीर सिंह को इस हीरोइन ने कह दिया 'कार्टून', बोली, 'करण जौहर को कॉपी करना बंद करो'

इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी राजस्थान गोसेवा आयोग अध्यक्ष वह बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन शिव विधायक अमीन खान जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम बाड़मेर जिला मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय पर राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केंद्र ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित किया गया. जिसमें जनप्रतिनिधि गण व अधिकारियों और कार्मिकों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan- नई टीम के ऐलान के बाद इन 4 दिग्गज नेताओं के साथ जेपी नड्डा ने की मैराथन बैठक, चर्चाओं का बाजार हुआ गरम

Trending news