बाड़मेर नगर परिषद की पहल, फ्री में मिलेगा होटल जैसा आश्रय स्थल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1434096

बाड़मेर नगर परिषद की पहल, फ्री में मिलेगा होटल जैसा आश्रय स्थल

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में नगर परिषद (Barmer Municipal Council ) की तरफ से फ्री आश्रय स्थल (free shelter) की व्यवस्था की गयी है, जहां फ्री वाईफाई (free Wi Fi), फ्री मनोरंजन और फ्री लॉकर जैसी सुविधाएं होंगी जो एक डीसेंट होटल(hotel) में होती है.

बाड़मेर नगर परिषद की पहल, फ्री में मिलेगा होटल जैसा आश्रय स्थल

Barmer News : पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर की नगर परिषद ने दो निशुल्क ऐसे आश्रय स्थल की शुरूआत की है, जिसमें फ्री वाईफाई, मनोरंजन, लॉकर समेत वो तमाम सुविधाएं है जो एक होटल में होती है. इसके लिए आने वाले लोगों को सिर्फ आईडी प्रूफ देना पड़ेगा. ये प्रदेश का पहला ऐसा आश्रय स्थल है.  इसमें इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध होने के साथ फ्री मिलेगी. साथ ही नगर परिषद ने आईएसओ सर्टिफाइड के लिए भी अप्लाई किया है, जिसका प्रमाण पत्र मिलने के बाद ये प्रदेश का पहला ISO सर्टिफाइड आश्रम स्थल होगा.

दरअसल, जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल के पास संचालित नगर परिषद के आश्रय स्थल में लंबे समय से चल रहा हे. लेकिन नगर परिषद ने आगामी कड़ाके सर्दी के साथ-साथ नवाचार किया है. इस आश्रय स्थल में अब होटल की तर्ज पर ठहरने वाले लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस आश्रय स्थल में गरीब, बेसहारा, निराश्रित परिवार, वृद्ध एवं दिव्यांग महिला, पुरूष एवं बच्चों के ठहरने एवं विश्राम की समुचित निशुल्क व्यवस्था की गई है. नगर परिषद सभापति दिलीप माली एवं आयुक्त योगेश आचार्य ने अनूठी पैरवी करते हुए आश्रय स्थल की तस्वीर बदल दी है.

आयुक्त योगेश आचार्य के मुताबिक आमतौर पर आश्रय स्थल और सुविधाओं को लेकर आमजन में अच्छी छवि नहीं रहती है, ऐसे में हमने ये तय किया कि आश्रय स्थल में होटल की तर्ज पर ठहरने वाले लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाए. उनके मुताबिक बाड़मेर नगर परिषद ने पहली मर्तबा पहल करते हुए, आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए गर्म बिस्तर, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी, प्राथमिक उपचार, चौकीदार, रजाई एवं गददे के साथ शुद्ध पानी और शौचालय की समुचित व्यवस्था करवाई है.

इसके अलावा यहां पर रुकने वाले लोगों के सामान की सुरक्षा के लिए लाकर सिस्टम स्थापित किया गया है. आयुक्त आचार्य के मुताबिक मौजूदा समय में भगवान महावीर टाउन के पास, आदर्श स्टेडियम और वृद्धिचंद जैन रोडवेज बस स्टेंड में नगर परिषद की ओर से आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है.

प्रदेश में पहला वाईफाई आश्रय स्थल
बाड़मेर नगर परिषद ने नवाचार करते हुए आश्रय स्थल में फ्री वाईफाई सर्द रातें शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में बाड़मेर शहर की सड़कों पर घूमने वाले निराश्रित लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए आधुनिक सुविधाओं युक्त दो आश्रय स्थल शुरू किए गए हैं, जिनमें फ्री वाईफाई मनोरंजन के लिए टीवी सामान रखने के लिए लॉकर और नहाने के लिए गरम पानी के लिए गीजर समेत कई अन्य व्यवस्थाओं को विकसित कर होटल की तर्ज पर आश्रय स्थल को शुरू किया गया है.

दो आश्रय स्थल में फ्री वाईफाई सहित होटल जैसी तमाम सुविधा
पहले संचालित आश्रमय स्थलों में फ्री वाईफाई सहित तमाम होटल की तर्ज पर सुविधा उपलबध करवाई जा रही है. एक आश्रय स्थल पर 40 बेड की व्यवस्था की गई है. इनमें निराश्रितों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए शरण दी जाएगी. यहां रजाई, गद्दा, कंबल, बेड के अलावा मनरंजन के लिए टेलीविजन और मच्छरों से बचाने के लिए व्यवस्था की गई है. यहां महिलाओं और पुरुष के ठहरने की व्यवस्था अलग-अलग होगी. दूसरी ओर दिव्यांगों को सुविधा देने के लिए व्हील चेयर, रैंप और कम ऊंचाई वाले पलंग भी लगाये गए हैं.

रिपोर्टर - भूपेश आचार्य 

राजेंद्र गुढ़ा की राह पर दिव्या मदेरणा सचिन पायलट के सीएम बनने का किया समर्थन, बोली ये बड़ी बात

 

Trending news