Barmer Mass Suicide: राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में एक बार फिर सामूहिक आत्महत्या की खबर सुन लोगों का दिल दहल गया. चौहटन थाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव के भीलों की ढाणी में पति-पत्नी व मां ने पानी के टांके में कूद कर सामूहिक आत्महत्या की है.
Trending Photos
Barmer Mass Suicide News: राजस्थान के सरहदी बाड़मेर जिले में एक बार फिर सामूहिक आत्महत्याओं के मामले ने हर किसी को झांकझोर कर रख दिया है. चौहटन थाना क्षेत्र में तीन लोगों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही चौहटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
जानकारी के अनुसार चौहटन थाना क्षेत्र के बूठ राठौड़ान गांव के भीलों की ढाणी में पति-पत्नी व मां ने पानी के टांके में कूद कर सामूहिक आत्महत्या की है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से अणसी पत्नी जगमाल राम, हितेश पुत्र जगमाल राम व लहरी पत्नी हितेश ने ही टांके में कूद कर सामूहिक आत्महत्या की है.
बताया जा रहा है कि हमेशा घर मे घरेलू झगड़ों से परेशान होकर पहले बेटे ने पानी के टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली और उसके बाद मां वह पत्नी ने भी टांके में कूद गई. जिसके बाद पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने जब तीनों को घर पर घूमते नहीं देखा तो उनके घर जाकर इधर-उधर ढूंढा तो पानी के टाके के पास में उनके जूते चप्पल मिले और तीनों के शव पानी के टाके में मिले.
जिसके ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची चौहटन थाना पुलिस ने तीनों ही शवों को बाहर निकलवा कर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सामूहिक आत्महत्या के मामले को लेकर चौहटन थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
वहीं तीनों के शव का मेडिकल बोर्ड से कल सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव सुपुर्द किए जाएंगे.