Rajasthan Live News: राजस्थान में 'खेलो इंडिया 2026' का होगा आयोजन, सीएम भजनलाल ने केंद्र सरकार से किया आग्रह
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर पवित्र चादर भिजवाई. यह चादर शांति, सद्भाव और एकता का प्रतीक है और भारत की सांस्कृतिक विरासत के प्रति पीएम मोदी की गहरी आस्था को दर्शाती है.
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर पवित्र चादर भिजवाई है. यह चादर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू को सौंपी गई, जो अजमेर दरगाह शरीफ पर जमाल सिद्दीकी और प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष हामिद खान मेवाती के साथ चादर पेश करेंगे. यह चादर शांति, सद्भाव और एकता का प्रतीक है, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी आस्था को दर्शाती है.
03 January 2025
21:21 PM
Rajasthan News: राजस्थान के खेल जगत के लिए बड़ी खबर. खेलो इण्डिया को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की बड़ी पहल. 2026 में खेलो इण्डिया आयोजन के लिए राजस्थान ने जताई दावेदारी. मुख्यमन्त्री भजनलाल शर्मा ने किया केन्द्र सरकार से आग्रह. राष्ट्रीय युवा खेलों के लिए राजस्थान ने जताई दावेदारी. जयपुर में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र खोलने का भी किया आग्रह. खेल मन्त्री मनसुख मंडाविया को लिखा पत्र. मुख्यमंत्री ने कहा - राजस्थान को मेजबानी मिलने से खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दर्शाने का मिलेगा मौका. सीएम ने खेलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की जताई मंशा. स्पोर्ट्स इन्फ्रा के लिए केन्द्र से 250 करोड़ की मदद का आग्रह. राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और खेलो इण्डिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस. राजस्थान में स्थापना का किया आग्रह. सीएम बोले - एक्सीलेंस सेन्टर से स्थानीय एथलीटों को मिलेगा प्रोत्साहन. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मिलेगी मदद. सीएम ने हाल ही में की थी केन्द्रीय मन्त्री से इस पर चर्चा.
13:19 PM
Rajasthan Live News: जयपुर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने की सावित्रीबाई की प्रतिमा लगाने की घोषणा। स्वेज फार्म के सावित्रीबाई फुले सर्किल पर लगेगी 6 फीट की प्रतिमा। सावित्रीबाई फुले की जयंती पर चिकित्सा शिविर के उद्घाटन पर की घोषणा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श और रक्तदान शिविर किया गया आयोजित। सिविल राइट्स सोसायटी और पुष्पा देवी ब्लड बैंक चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहा है कार्यक्रम।
12:04 PM
Rajasthan Live News: पूर्व सीएम अशोक गहलोत का बयान।
PM मोदी द्वारा दिल्ली में कई अन्य परियोजनाओं की ।
आधारशिला रखने पर बोले गहलोत।
कहा - 'चुनाव के समय प्रधानमंत्री घोषणाएं करना शुरू करते हैं।'
यह एक परंपरा बन गई है।
गहलोत बोले - चुनाव के पहले घोषणा क्यों होती है?
बिहार में उन्होंने कहा था कि आपको 50 हजार करोड़ दें।
या 80 हजार करोड़ दें, क्या दें?
उस घोषणा का क्या हुआ? किसी को नहीं मालूम।
गहलोत बोले - यह परंपरा अच्छी नहीं है।
10:46 AM
Rajasthan Live News: सरिस्का सेंचुरी से निकलकर एक टाइगर दौसा जिले में प्रवेश कर गया था, जिसके बाद वन विभाग की तीन टीमें उसे पकड़ने के लिए पीछे लग गईं। कल दोपहर को वह वापस अलवर जिले की सीमा में दाखिल हुआ और एक मकान में छिप गया। आज वन विभाग की टीम ने उसी मकान से टाइगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।
10:31 AM
Rajasthan Live News: आयकर विभाग द्वारा उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में सोने के आभूषणों और अच्छा खासा कैश मिलने की सूचना मिली है। इसके अलावा, जमीन जायदाद के दस्तावेजों और विभिन्न संपत्तियों के खुलासे होने की भी सूचना है. आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रात भर जांच पड़ताल करते रहे। इस दौरान आरएसी के हथियारबंद जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहे। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी को लेकर की गई है.
09:57 AM
Rajasthan Live News: इटावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कोटा आगमन पर इटावा के कार्यकर्ता भी करेंगे स्वागत नपा अध्यक्ष रजनी सोनी के नेतृत्व में करेंगे स्वागत साथ ही नगर की समस्याओं से कराएंगे अवगत इटावा में जाम की समस्या से निजात के लिए प्रस्तावित स्टेट हाइवे 120 पर खातोली रोड़ से पीपल्दा रोड़ तक बायपास की करेंगे मांग
09:57 AM
Rajasthan Live News: भदाली खेड़ा चौराहे और हुआ भांकरोटा जैसा हादसा
भीलवाड़ा में भदाली खेड़ा चौराहे पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें कोहरे की चपेट में आने से कई वाहन एक के बाद एक भिड़ गए. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें एमजी हॉस्पिटल लाया जा रहा है. मांडल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और गैस रिसाव को लेकर पुष्टि की है कि घटना में एलपीजी गैस सिलेंडर लीक जैसी कोई खबर नहीं है. पुलिस ने राहत की सांस ली है.
09:20 AM
Rajasthan Live News: Big breaking रैणी (अलवर) टाइगर 2304 ट्रेंकुलाइज किया गया. वन विभाग की टीम लेकर जा रही है गाड़ी में. डीएफओ अभिमन्यु सारण सरिस्का बफर जोन के रेंजर शंकर सिंह मौके पर हैमौजूद. हजारों ग्रामीणों की भीड़मौके पर. ग्रामीणों की भीड़ के चलते हैं सरिस्का की टीम को निकालने में आई परेशानी
09:18 AM
Rajasthan Live News: पुराने जिलों में मर्ज हुए 9 जिले और 3 संभाग को लेकर आदेश
राजस्व विभाग ने संभागीय आयुक्तों को दिशा-निर्देश की पालना के निर्देश।
विलोपित जिलों की ई-फाइल, भौतिक पत्रावलियां सौपेंगे।
मूल जिलों के ADM और संभागीय आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त करे।
और ई-फाइल, भौतिक पत्रावलियां को करे नोडल अधिकारी को हैंडओवर।
IT उपकरण, फर्नीचर,अन्य आइटम का संभागीय आयुक्त करेंगे आंकलन।
इनका आकलन करके संबंधित जिलों के कार्यालयों को कराएंगे उपलब्ध।
विलोपित हो चुके जिलों में लगाये कार्मिको को मूल विभाग में भिजवाया जाएगा।
9 जिलों के कार्यालय और आवासीय भवन-किराए के भवन मूल विभाग को सुपुर्द होंगे।
09:17 AM
Rajasthan Live News:नए साल में रेलवे में मिलेंगी नई सौगात!
देश के सभी स्टेशन एक ही डिजाइन के बनेंगे।
राजस्थान में 69 नए स्टेशन बनेंगे।
पहली बार खाटू श्यामजी रेलवे स्टेशन बनेगा।
सभी रोड साइड स्टेशनों पर एक मंजिला इमारत बनेगी।
महिला-पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग रेस्ट रूम बनेंगे।
स्टेशन मास्टर पैनल रूम में एसी, प्रत्येक स्टेशन पर 4.50 करोड़ रुपए तक खर्च होंगे।
जयपुर के दुर्गापुरा, शिवदासपुरा, वनस्थली निवाई सहित 10 स्टेशन विकसित होंगे।
09:14 AM
Rajasthan Live News: जनगणना रजिस्ट्रार ने जिलों की सीमा फ्रीज करने की अवधि को जुलाई तक बढ़ाया
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों, संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्य सचिवो को लिखा
आगामी जनगणना के लिए प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं निर्धारित करने की तिथि का विस्तार किया
पहले जनगणना के लिए सीमाओं को स्थिर करने की दिनांक 31 दिसंबर तक थी
जिलों की प्रशासनिक सीमाओं में परिवर्तन, यदि हो तो 30 जून तक प्रभावी करें
क्षेत्राधिकार परिवर्तनों की अधिसूचनाओं की प्रतियां राज्य संबंधित जनगणना कार्य निदेशालय को भेजें
09:13 AM
Rajasthan Live News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स पर पवित्र चादर भिजवाई है. यह चादर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू को सौंपी गई, जो अजमेर दरगाह शरीफ पर जमाल सिद्दीकी और प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष हामिद खान मेवाती के साथ चादर पेश करेंगे. यह चादर शांति, सद्भाव और एकता का प्रतीक है, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गहरी आस्था को दर्शाती है.
08:19 AM
Rajasthan Live News: नगर कीर्तन जुलूस में तेज रफ्तार थार जीप घुसाने का मामला
आदर्श नगर थाने में राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना करने का मामला हुआ दर्ज
आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने कराया मामला दर्ज
जिस वाहन से मारी गई टक्कर उसके पूर्व में ओवर स्पीड के कट चुके 6 चालान
एक निजी कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है वाहन
पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा चला रहा था वाहन
वाहन पर पुलिस को लगा मिला MLA का स्टीकर
जांच में जुटी पुलिस
08:09 AM
Rajasthan Live News: जयपुर नगर कीर्तन जुलूस में तेज रफ्तार थार जीप घुसाने का मामला आदर्श नगर थाने में राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना करने का मामला हुआ दर्ज आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने कराया मामला दर्ज जिस वाहन से मारी गई टक्कर उसके पूर्व में ओवर स्पीड के कट चुके 6 चालान एक निजी कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है वाहन पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा चला रहा था वाहन वाहन पर पुलिस को लगा मिला MLA का स्टीकर जांच में जुटी पुलिस
08:08 AM
Rajasthan Live News: (अलवर) टाईगर ST-2402 पहुंचा रैणी के चिल्की बास रोड स्थित एक मकान की रसोई में. सूचना पर सरिस्का की टीम पहुंची मौके पर. ट्रेकुलाईज करने का किया जा रहा प्रयास. ग्रामीणों की आवाजाही पर लगाई रोक. बाघ को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की कई टीम है मौजूद.
08:08 AM
Rajasthan Live News: सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान। परिवहन विभाग आज से 15 जनवरी तक चलाएगा अभियान। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, रात्रि कालीन परिवहन को बेहतर करने, आम जनता के प्रति समझाइश और जागरूकता लाने के लिए चलेगा अभियान। इस दौरान अवैध रूप से बिना परमिट संचालित वाहनों पर की जाएगी कार्रवाई। बिना फिटनेस और बिना बीमा के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई होगी। ओवर स्पीड, ओवरलोड और ओवरक्राउडेड वाहनों पर सख्ती होगी। सभी आरटीओ, एआरटीओ और डीटीओ उड़नदस्तों का औचक निरीक्षण करेंगे।
08:07 AM
Rajasthan Live News: जयपुर हिस्ट्रीशीटर राहुल नंदा के घर पर फायरिंग करने का मामला जवाहर नगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे मोतीडूंगरी थाने के हिस्ट्रीशीटर कालू उर्फ कुलदीप को किया गिरफ्तार प्रकरण में 7 बदमाशों को पूर्व में किया जा चुका गिरफ्तार घटना में इस्तेमाल हथियार भी पूर्व में किया जा चुका बरामद जवाहर नगर थानाधिकारी शेष नारायण के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ जारी
07:40 AM
Rajasthan Live News: मालाखेड़ा (अलवर) नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली लिया फसल खराबे का जायजा कहा-ओलावृष्टि से नष्ट फसल की 5 दिन बाद भी नहीं हुई खसरा गिरदावरी आधा दर्जन गांवों में नष्ट हुई सरसों की फसल फसलों की गिरदावरी करने मौके पर नहीं आया पटवारी किसान के सब्र का टूटा बाँध अपनी फसल पर ट्रैक्टर चला रहे किसान
07:39 AM
Rajasthan Live News: सीकर संभाग और नीम का थाना जिला बहाली की मांग कल सीकर बंद का आह्वान इंडिया गठबंधन सहित विभिन्न संगठनों ने किया आह्वान 7 जनवरी को उपखंड तहसील स्तर पर होंगे प्रदर्शन कांग्रेस माकपा सहित गैर राजनीतिक संगठनों का है आह्वान
07:39 AM
Rajasthan Live News: दामोदर प्रसाद जयपुर उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी कोचिंग फीस में टैक्स चोरी को लेकर आयकर की कार्रवाई जारी आयकर टीम ने अहम दस्तावेज और बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की जयपुर,जोधपुर,प्रायगपुरा,इंदौर,दिल्ली समेत अन्य राज्यों में स्थित संस्थान पर कार्रवाई जारी जयपुर के गोपालपुरा और जोधपुर में 16 जगहों पर आयकर की 19 टीमों द्वारा उत्कर्ष संस्थान पर कार्रवाई
06:39 AM
Rajasthan Live News: जयपुर बम धमाकों की पीड़ित मुस्कान के लिए 16 जनवरी एक खुशी का दिन होगा, जब उनके हाथ पीले होंगे. 16 साल पहले बम धमाकों में मुस्कान के पिता घनश्याम सिंह तंवर की जान चली गई थी, जिससे परिवार हताश हो गया था. लेकिन अब 16 साल बाद परिवार में खुशी का माहौल है. मुस्कान की शादी आमेर कुंडा स्थित रोशन हवेली में होगी, जिसकी तैयारियां राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा, सर्वमंगल सेवा समिति और आर्य समाज आदर्शनगर की ओर से की जा रही हैं. मुस्कान की शादी का निमंत्रण कार्ड प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी को भी अर्पित किया गया है.
06:38 AM
Rajasthan Live News: सर्दी में ठिठुरते लोगों को देख सीएम भजनलाल शर्मा ने ओढाये कंबल। और मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट से पूछा। जब रैन बसेरे है तो लोग सर्दी में बाहर खुले में क्यों सो रहे? कोई फुटपाथ पर,कोई सड़क किनारे तो कोई व्हीलचेयर पर बिता रहा रात। मुख्यमंत्री ने जैसे खुले आसमान में सोते लोगों को देखा तो रूकवाई गाड़ी। और जरूरतमंद लोगों को बांटे सर्दी में कंबल। सड़क पर सो रहे लोगों को रैनबसेरा में शिफ़्ट कराने के दिए निर्देश। मेयर सौम्या गुर्जर और आयुक्त रुक्मणी रियाड़ नही दिखे विजिट में। जबकि जिस क्षेत्र में सीएम ने किया विजिट वह निगम ग्रेटर परिधि में आता। रामनिवास बाग़ के पीछे रैन बसेरे का CM भजनलाल शर्मा ने लिया जायजा। रैन बसेरे में ठहरेलोगों से व्यवस्थाओं का ली जानकारी। रजाई गद्दे के साथ में खाने और ठहरने की ली जानकारी।
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.