विश्व पर्यावरण दिवस पर मुस्लिम समाज ने परिण्डे व पौधारोपण कर सार संभाल का लिया संकल्प
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1209182

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुस्लिम समाज ने परिण्डे व पौधारोपण कर सार संभाल का लिया संकल्प

 जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गेहूं रोड स्थित कोटवाल कब्रिस्तान में तेज गर्मी, लू को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मोमीन ब्रदर्स मंच व कोटवाल यूथ कमेटी द्वारा आयोजित किया गया.

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुस्लिम समाज ने परिण्डे व पौधारोपण कर सार संभाल का लिया संकल्प

बाड़मेर: जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गेहूं रोड स्थित कोटवाल कब्रिस्तान में तेज गर्मी, लू को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मोमीन ब्रदर्स मंच व कोटवाल यूथ कमेटी द्वारा आयोजित किया गया. मोमीन ब्रदर्स मंच के संयोजक अबरार मोहम्मद ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर मुस्लिम समाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 25 पौधे यथाः नीम, गुलाब, सदाबहार, कटहल, महुआ, गुलमोहर, मीठा नीम इत्यादि पौधे लगाए गए। वहीं शहर में पड़ रही तेज गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर दाना पानी मुहैया कराया गया.

जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि वातारण की शुद्धता के लिए पर्यावरण सरंक्षण बेहद जरूरी है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में, विशेष अवसरों पर पौधा रोपण, रक्तदान, परिंडा अभियान इत्यादि नेक काम करने चाहिए, इससे बच्चों में सामाजिक सरोकार के प्रति रुझान बढ़ेगा और उनमें रचनात्मकता का भाव पैदा होगा. मौलाना अख्तर अली ने मोमीन ब्रदर्स मंच और कोटवाल यूथ द्वारा किए गए इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाना और दाना पानी डालकर उनकी सार संभाल करना बेहद अनुकरणीय कार्य है.

कार्यक्रम के दौरान ये रहे मौजूद
इस अवसर हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, यूसुफ भाई कोटवाल, कब्रिस्तान कमेटी के सदर अयूब भाई कोटवाल, नायब सदर अमरदीन कोटवाल, सचिव हारून भाई कोटवाल, मास्टर रफीक मोहम्मद, चांद मोहम्मद, शाह मोहम्मद कोटवाल, आवेश रजा, सत्तार भाई विशाला, शाह मोहम्मद, शौकत अली शेख, मास्टर मुस्ताक, इलियास कोटवाल, जाकिर भाई, सिकंदर भाई, मौलाना अख्तर अली, अबरार मोहम्मद, पेंटर शरीफ, नौशाद भाई कोटवाल सहित कई मोमीन भाईयों ने पक्षियों के परिंडे लगाए व पौधारोपण कर उसकी सार संभाल करने का संकल्प लिया।

Trending news