Pachpadra News: राज्य सरकार द्वारा हाल ही में नवक्रमोन्नत राउप्रावि खेतलानाडी ग्राम पंचायत आसोतरा का शुभारम्भ कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया.
Trending Photos
Pachpadra: राज्य सरकार द्वारा हाल ही में नवक्रमोन्नत राउप्रावि खेतलानाडी ग्राम पंचायत आसोतरा का शुभारम्भ कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथी के रूप में स्थानीय विधायक मदन प्रजापत, अध्यक्षता पंचायत समिति बालोतर के प्रधान भगवतसिंह जसोल, विशिष्ठ अतिथी उमाराम चौधरी जिपस, जेराराम चौधरी पसस, सरपंच दामोदरसिह और उप सरपंच सुरेश माली की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ.
विधायक प्रजापत ने संबोधित करने के लिए बताया किया दुर दराज कें ग्रामीण क्षेत्र की जनता को शिक्षा प्राप्त हो इसी उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा उप्रावि विद्यालयों केा सीधा उमावि में क्रमोन्नत करने का जो निर्णय लिया है वो अनुकरणीय और प्रशंसनीय है. इससे आमजन को सुविधा होगी और वे अपने बच्चें केा उमावि स्तर तक अपने गावं में ही पढ़ा पाएंगे.
क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में कल्याणपुर में नया कॉलेज, आईटीआई स्वीकृत भवन निर्माण हेतु 30 बीधा भूमि और बजट का प्रावधान करवाया. डीआरजे कन्या महाविद्यालय केा पीजी का दर्जा, उसमें विज्ञान संकाय खोलने के साथ ही एमबीआर कॉलेज में भूगोल, इतिहास, हिन्दी साहित्य और समाजषास्त्र नये विषय खुलवाये गए. साथ ही 05 नवीन प्राथमिक विद्यालय, 05 अंग्र्र्र्रेजी माध्यम विद्यालय, 10 बन्द प्राथमिक विद्यालयों को पुन प्रारम्भ करवाया, 14 प्राथमिक विद्यालयों उप्रावि में क्रमोन्नत करवाया, 20 उप्रावि को उमावि में क्रमोन्नत करवाया. बालिका शिक्षा के लिए बढ़ाए और सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास बालोतरा, अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास बालोतरा खोली गई है. इनके 50-50 सीट आवंटित की गई है.
उनके भवन निर्माण हेतु भूमि का आवंटन और राषि स्वीकृत हो चुकी है और भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है. आगामी बजट में वंचित सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों और बड़ी जनसंख्या वाले गावों में भी उमावि स्तर के विद्यालय क्रमोन्नत करवाए जाएंगे. इस मौके पर सचिव मुकेष वैष्णव, युसुफ पठान, भामाषाह देवाराम काग, कलाराम देवासी, भवरलाल पटेल, पुष्कर पटेल, चौथदास, जुझाराम चौधरी जवाराराम पटेल गडकाराम देवासी मोहनलाल भलाराम कानाराम भील वजाराम माली भंवरलाल देवासी और मच संचालक प्रभूराम आदि उपस्थित थे.
Reporter: Bhupesh Acharya
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः