डॉ. रूमा देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट करते हुए राज्य सरकार की ओर से कुटीर उद्योग एवं राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहो की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया एवं उनके उत्थान हेतु आने वाली कठिनाइयों को बताया.
Trending Photos
Barmer City: राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की ब्रांड एंबेसडर एवं अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीएम आवास पर मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. डॉ. रूमा देवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट करते हुए राज्य सरकार की ओर से कुटीर उद्योग एवं राजीविका के महिला स्वयं सहायता समूहो की प्रगति रिपोर्ट से अवगत करवाया एवं उनके उत्थान हेतु आने वाली कठिनाइयों को बताया.
यहां भी पढ़ेः भीषण गर्मी में यहां कर रहे हैं साधु नौतपा यज्ञ, बताया ये उद्देश्य
इस दौरान डॉ. रूमा देवी ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं खेल प्रतिभाओं के लिए नये खेल मैदान निर्माण के प्रजेंटेशन प्लान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रूबरू करवाया एवं इसके निर्माण कार्य को लेकर प्री प्लान को उनके समक्ष रखा. साथ ही साथ उनके फाउंडेशन एवं संस्थान ने रूरल एरिया के विद्यार्थियों की शिक्षा, हस्तशिल्पियो एवं ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य और विलुप्त हो रही कला एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु चलाई जा रही विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुमा देवी का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपके मार्गदर्शन से राज्य की महिलाओं को आर्थिक उन्नयन एवं उनके सशक्तिकरण के कार्यो को और अधिक मजबूती प्रदान होगी.
यहां भी पढ़ेः कन्यादान कराना पड़ा युवक को भारी, फिल्मी स्टाइल में हुआ ये क्राइम
डॉ. रूमा देवी ने निधी जैन द्वारा हस्तशिल्प पर लिखित यात्रा व्रतांत हौंसले का हुनर पुस्तक की प्रति भी मुलाकात के समय सीएम अशोक गहलोत को भेंट की,इस दौरान राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव भी साथ में मौजूद रहे.
Reporter: Bhupesh Acharya