छात्रसंघ चुनाव: नामांकन के दौरान NSUI और निर्दलीय प्रत्याशी आपस में भिड़े, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1314327

छात्रसंघ चुनाव: नामांकन के दौरान NSUI और निर्दलीय प्रत्याशी आपस में भिड़े, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां

छात्र संघ चुनाव को लेकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में नामांकन दाखिल करने को लेकर गहमागहमी का माहौल दिखा.

छात्रसंघ चुनाव: नामांकन के दौरान NSUI और निर्दलीय प्रत्याशी आपस में भिड़े, पुलिस ने भीड़ पर भांजी लाठियां

बाड़मेर: छात्र संघ चुनाव को लेकर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में नामांकन दाखिल करने को लेकर गहमागहमी का माहौल दिखा. छात्र संघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई एबीवीपी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया.

इस दौरान नामांकन के बाद एनएसयूआई प्रत्यक्ष मानाराम लेगा व निर्दलीय प्रत्याशी शिवकरण सारण के जुलूस के दौरान दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी को लेकर आमने-सामने हो गए और छात्रों की भीड़ ने उग्र रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस को दोनों ही पक्षों को अलग करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी,  लेकिन छात्र की उग्र भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर छात्रों को खदेड़ा और पीजी कॉलेज के आगे माहौल को शांत करवाया.

वहीं, इस दौरान कॉलेज के आगे खड़ी बाइक व अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए अब खुद टीवी स्क्रीन पर चल रही इन तस्वीरों को देख सकते हैं कि किस प्रकार से पुलिस को भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. नामांकन के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी प्रवीण सिंह मीठड़ी ने भी अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली इस दौरान कॉलेज के आगे कानून व शांति व्यवस्था को लेकर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम, सदर थानाधिकारी अनिल कुमार, ग्रामीण थानाधिकारी पर्वत सिंह, रीको थानाधिकारी चंद्र सिंह सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा.

Trending news