Gudamalani : मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक-कार की भिड़ंत, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर
Advertisement

Gudamalani : मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक-कार की भिड़ंत, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

एक ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए.

Gudamalani : मेगा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक-कार की भिड़ंत, मंदिर से दर्शन कर लौट रहे परिवार के तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

Gudamalani : राजस्थान के बाड़मेर जिले के रागेश्वरी थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर शनिवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत हो गई. हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही रागेश्वरी थाना पुलिस गुडामालानी सीओ शुभकरण सहित 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को गुडामालानी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर कर दिया. वहीं हादसे के बाद मेगा हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया.

जानकारी के अनुसार गुजरात के धानेरा निवासी 5 लोग कार में सवार होकर जसोल माता राणी भटियाणी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद वापस धानेरा लौट रहे थे. इस दौरान मेगा हाईवे पर भटाला और सड़ा के बीच में सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार में सवार 22 वर्षीय राजेश महेश्वरी,70 वर्षीय कमला देवी और 32 वर्षीय मनीषा बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

वही द्रौपदी बहन और एक 8 वर्षीय मासूम मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची रागेश्वरी थाना पुलिस ने हाईवे से दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर जाम खुलवाया और शवों को कब्जे में लेकर गुडामालानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है और उनके परिजनों को इस हादसे की सूचना दी है.

परिजनों के आने के बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. रागेश्वरी थाना पुलिस इस दर्दनाक सड़क हादसे की जांच में जुट गई है.

रिपोर्टर- भूपेश आचार्य

बाड़मेर की खबरों के लिए क्लिक करें

Trending news